ETV Bharat / bharat

मंत्री मोहसिन रजा बोले, शफीकुर्रहमान बर्क की विचारधारा तालिबानी, दुर्भाग्य से हैं हमारे देश के सांसद - मंत्री मोहसिन रजा का शफीकुर्रहमान बर्क पर हमला

यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क अब खौफजदा हैं, क्योंकि पहले जनता इनसे खौफजदा रहती थी. उन्होंने एसपी सांसद की विचारधारा को तालिबानी करार दिया.

Etv Bharat
मंत्री मोहसिन रजा बोले, शफीकुर्रहमान बर्क की विचारधारा तालिबानी, दुर्भाग्य से हैं हमारे देश के सांसद
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:16 PM IST

संभल: यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अब खौफजदा हैं, क्योंकि पहले जनता इनसे खौफजदा रहती थी. उन्होंने एसपी सांसद को तालिबानी करार देते हुए कहा कि दुर्भाग्य से यह हमारे देश के सांसद हैं लेकिन, इनकी विचारधारा तालिबानी है और उन्हें देश से पहले ही चले जाना चाहिए था.

नगर निकाय चुनाव को लेकर संभल पहुंचे यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एसपी सांसद अब खौफजदा हैं, क्योंकि जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है तब से जनता का विश्वास बढ़ा है. पहले जनता इनसे खौफजदा रहती थी लेकिन, अब वह संपन्न हो गई है. उन्होंने एसपी सांसद बर्क को तालिबानी विचारधारा वाला बताया.

यह बोले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा.

यह भी पढ़ें: यूपी की 15 सीएचसी को पीपीपी मॉडल पर चलाने की कवायद तेज, स्वास्थ्य महानिदेशक को लिखा पत्र

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि दुर्भाग्य से वह हमारे देश के सांसद हैं लेकिन, उनकी विचारधारा तालिबानी है और ऐसे लोगों को देश से पहले ही चले जाना चाहिए था. संभल में बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचे मोहसिन रजा ने इस्लामिक कंट्री में आतंकवाद पर कहा कि मोहम्मद साहब ने कोई इस्लामिक कंट्री नहीं बनाई. इस पर बहस होनी चाहिए. जहां लोकतंत्र है वहां आतंकवाद नहीं है. भारत में तो घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा जाता है. उन्होंने कहा कि लोग इस्लाम से परेशान नहीं हैं, परेशान उस मुसलमानों से हैं जो आतंकवाद की दुकान चलाता है. उन्होंने देश में सबको एक कानून की हिमायत करते हुए कहा कि एक संविधान के एक कानून के तले सभी जल्द होंगे. वहीं, मुसलमानों को कहा कि मुसलमान देश के लिए समर्पित हैं. करोड़ों हिंदू कवच बनकर उनका सहयोग करते हैं.

संभल: यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अब खौफजदा हैं, क्योंकि पहले जनता इनसे खौफजदा रहती थी. उन्होंने एसपी सांसद को तालिबानी करार देते हुए कहा कि दुर्भाग्य से यह हमारे देश के सांसद हैं लेकिन, इनकी विचारधारा तालिबानी है और उन्हें देश से पहले ही चले जाना चाहिए था.

नगर निकाय चुनाव को लेकर संभल पहुंचे यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एसपी सांसद अब खौफजदा हैं, क्योंकि जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है तब से जनता का विश्वास बढ़ा है. पहले जनता इनसे खौफजदा रहती थी लेकिन, अब वह संपन्न हो गई है. उन्होंने एसपी सांसद बर्क को तालिबानी विचारधारा वाला बताया.

यह बोले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा.

यह भी पढ़ें: यूपी की 15 सीएचसी को पीपीपी मॉडल पर चलाने की कवायद तेज, स्वास्थ्य महानिदेशक को लिखा पत्र

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि दुर्भाग्य से वह हमारे देश के सांसद हैं लेकिन, उनकी विचारधारा तालिबानी है और ऐसे लोगों को देश से पहले ही चले जाना चाहिए था. संभल में बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचे मोहसिन रजा ने इस्लामिक कंट्री में आतंकवाद पर कहा कि मोहम्मद साहब ने कोई इस्लामिक कंट्री नहीं बनाई. इस पर बहस होनी चाहिए. जहां लोकतंत्र है वहां आतंकवाद नहीं है. भारत में तो घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा जाता है. उन्होंने कहा कि लोग इस्लाम से परेशान नहीं हैं, परेशान उस मुसलमानों से हैं जो आतंकवाद की दुकान चलाता है. उन्होंने देश में सबको एक कानून की हिमायत करते हुए कहा कि एक संविधान के एक कानून के तले सभी जल्द होंगे. वहीं, मुसलमानों को कहा कि मुसलमान देश के लिए समर्पित हैं. करोड़ों हिंदू कवच बनकर उनका सहयोग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.