जोधपुर. जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार को लोडिंग टैक्सी चालक और व्यापारियों के बीच हुए झगड़े के मामले में नया मोड़ आया है. इस घटना में लोडिंग चालक वहां से भाग गया था लेकिन उसके छोटे भाई को लोगों ने पकड़ लिया था. वहां मौजूद लोगों ने चालक के नाबालिग भाई को नग्न कर मंडी में घुमाया था जिसका आज सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ऐसे में अब महामंदिर थाना पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही है. थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि इस प्रकरण में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले में पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें. बस्सी में 30 से ज्यादा लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल
भदवासिया फ्रूट मंडी में बुधवार सुबह लोडिंग टैक्सी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद चालक और अन्य लोगों में झगड़ा बढ़ गया. इस दौरान गाड़ी का चालक असलम झड़प के बाद वहां से भाग गया लेकिन उसके साथ आया छोटा भाई वहीं छूट गया. इस पर वहां मौजूद लोगों ने चालक के नाबालिग भाई को घेर लिया और उसके साथ बदसलूकी की. कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की. इसका वीडियो भी आज सामने आया है. वीडियो में नाबालिग की पिटाई के बाद उसे नग्न कर मंडी में घुमाया गया.
दोनों पक्षों ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. गुरुवार को जब घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज आया तो पुलिस वापस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए दो जनों को हिरासत में लिया है.