हैदराबाद : राचकोंडा पुलिस ने बालापुर स्थित एक वेश्यालय से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
राचकोंडा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालापुर पुलिस के साथ मिलकर बालापुर थाना क्षेत्र के रॉयल कॉलोनी में एक घर पर छापा मारा.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रेहाना बेगम और सैयद अबू बेकर के रूप में हुई है. वहीं एक ग्राहक मोहम्मद आशु को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें :- 75 लड़कियों से शादी रचाने वाला निकला दलाल, 200 बांग्लादेशी युवतियों को दलदल में धकेला
पुलिस ने बताया कि 17 साल की पीड़िता बिहार की रहने वाली है और रेहाना बेगम और अब्बू ने उसे नौकरी का लालच देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया. रेहाना बेगम और सैयद अबु बेकर ने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए मासूम लड़कियों को वेश्यावृत्ति करवाने का फैसला किया. उन्होंने अपनी दोस्त सलमा बेगम के साथ वेश्यावृत्ति का धंधा शुरू किया.