हाथरस : 16 वर्षीय एक लड़की के साथ हाथरस जिले में दो सेना के जवानों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार उस वक्त किया गया जब वह अपने पड़ोसी से मिलकर घर लौट रही थी. यह घटना शुक्रवार को हुई थी, लेकिन इस बारे में शनिवार को पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने एक कथित आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया है, जो छुट्टी पर गांव आया था. दूसरा आरोपी सौरभ फरार है.
हाथरस पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल के अनुसार, मुकेश जोधपुर में एक जवान के रूप में तैनात था. नई भर्ती करने वाले सौरभ को अभी पोस्टिंग नहीं मिली है.
पीड़ित 10वीं कक्षा की छात्रा को संदिग्धों ने एक खाली प्लॉट में खींच लिया, जब वह अपने घर लौट रही थी. मुकेश का घर पीड़ित के घर से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है.
पढ़ेंः यहां 'जिंदगी' के बाद सामने आता है डरावना सच, मर चुका है 'सिस्टम'