ETV Bharat / bharat

Bihar News : 'रेप के बाद हत्या.. शव को फंदे से लटकाया', बेगूसराय में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी - वीरपुर थाना क्षेत्र

बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म के बाद घर में ही मार डाला गया. इसके बाद उसे फंदे से लटका दिया गया. मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है..

बेगूसराय में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी
बेगूसराय में 13 साल की बच्ची से दरिंदगी
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 10:05 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची को उसी के घर में फंदे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. बेटी की मौत के बाद परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढे़ंः Begusarai News: बेगूसराय में दो नाबालिग लड़की से रेप मामले में थानाध्यक्ष और चौकीदार सस्पेंड

बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहरामः घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 13 वर्षीय किशोरी का फंदे से लटका शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. बच्ची की मां ने बताया कि घटना के समय वो बहियार में गेहूं काटने गई थी और बेटी घर में अकेली थी. मां का आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को घर में ही लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे.

''घटना के वक्त वे लोग बहियार में गेहूं कटनी के लिए गए थे. घर में बेटी अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को उसके घर में ही फंदे से लटका दिया ताकि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो सके"- किशोरी की मां

पुलिस कर रही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारः घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर पुलिस और महिला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की बारीकी से जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं. साथ ही मौत के कारणों का भी पता चल सकेगा.

''परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार है.'' - अमित कुमार, डीएसपी, बेगूसराय सदर

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची को उसी के घर में फंदे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. बेटी की मौत के बाद परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. हालांकि अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढे़ंः Begusarai News: बेगूसराय में दो नाबालिग लड़की से रेप मामले में थानाध्यक्ष और चौकीदार सस्पेंड

बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहरामः घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां 13 वर्षीय किशोरी का फंदे से लटका शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. बच्ची की मां ने बताया कि घटना के समय वो बहियार में गेहूं काटने गई थी और बेटी घर में अकेली थी. मां का आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को घर में ही लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे.

''घटना के वक्त वे लोग बहियार में गेहूं कटनी के लिए गए थे. घर में बेटी अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को उसके घर में ही फंदे से लटका दिया ताकि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो सके"- किशोरी की मां

पुलिस कर रही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारः घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर पुलिस और महिला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की बारीकी से जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं. साथ ही मौत के कारणों का भी पता चल सकेगा.

''परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार है.'' - अमित कुमार, डीएसपी, बेगूसराय सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.