ETV Bharat / bharat

नाबालिग लड़की ने शादी से किया इनकार तो हथौड़े से कर दी हत्या - denying for marriage

दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में लड़की के शादी से इनकार करने पर उसकी हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई. लड़की की हत्या करने वाला आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

murder
murder
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर नाबालिग लड़की की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने लड़की का अंतिम संस्कार किया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जान से मारने की दी थी धमकी

दिल्ली की रहने वाली नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, लड़की का परिवार पहले बवाना में रहता था. परिजनों के अनुसार, बवाना में एक युवक का इनके घर आना-जाना था, जिसके बाद वह लड़की से मिलने बेगमपुर भी आने लगा. दोनों की उम्र में काफी अंतर था, लेकिन लड़का, लड़की को पसंद करने लगा था. उसने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया. लड़की के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.

हथौड़े से की हत्या

लड़की के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि शादी से मना करना लड़के को पसंद नहीं आया. वह चाहता था कि लड़की उससे शादी के लिए राजी हो जाए, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. शुक्रवार शाम को भी लड़का, लड़की के घर आया और उसके चचेरे भाई को चिकन लाने के लिए बाहर भेज दिया.

पढ़ें :- यूपी : दुबई में रची गई थी बसपा नेता की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार

डॉक्टर ने अस्पताल में किया मृत घोषित

बाद में जब घर वालों को लड़की लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी मिली. उसके सिर में चोट लगी थी. तुरंत घर वाले उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद बेगमपुर थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

साथ ही पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अन्य पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वारदात शुक्रवार शाम की है. परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे. इस बीच आरोपी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दे दिया.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर नाबालिग लड़की की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी गई. वारदात दिल्ली के बेगमपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने लड़की का अंतिम संस्कार किया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जान से मारने की दी थी धमकी

दिल्ली की रहने वाली नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, लड़की का परिवार पहले बवाना में रहता था. परिजनों के अनुसार, बवाना में एक युवक का इनके घर आना-जाना था, जिसके बाद वह लड़की से मिलने बेगमपुर भी आने लगा. दोनों की उम्र में काफी अंतर था, लेकिन लड़का, लड़की को पसंद करने लगा था. उसने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया. लड़की के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.

हथौड़े से की हत्या

लड़की के चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि शादी से मना करना लड़के को पसंद नहीं आया. वह चाहता था कि लड़की उससे शादी के लिए राजी हो जाए, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. शुक्रवार शाम को भी लड़का, लड़की के घर आया और उसके चचेरे भाई को चिकन लाने के लिए बाहर भेज दिया.

पढ़ें :- यूपी : दुबई में रची गई थी बसपा नेता की हत्या की साजिश, दो गिरफ्तार

डॉक्टर ने अस्पताल में किया मृत घोषित

बाद में जब घर वालों को लड़की लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी मिली. उसके सिर में चोट लगी थी. तुरंत घर वाले उसे संजय गांधी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद बेगमपुर थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

साथ ही पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अन्य पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, वारदात शुक्रवार शाम की है. परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे. इस बीच आरोपी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.