पुष्कर (अजमेर) : राजस्थान के तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे.
दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.
परिजनों ने मासूम से रेप की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
हालांकि, अजमेर पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपी को हिरासत कर लिया है और पूछताछ कर रही है. यह जानकारी अजमेर पुलिस ने ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद ट्वीट के जवाब में कही है. पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दुष्कर्म होने की पुष्टि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.
पुष्कर पुलिस के लिए ये अपराध बने चैलेंज...
पुलिस घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर रही है, परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी भी लगातार तफ्तीश में जुटे हैं, ताकि मामले का खुलासा हो सके. गौरतलब है कि पूर्व में भी पुष्कर पुलिस सूरज हत्याकांड, रावत मंदिर महंत हत्याकांड, मोटा सिंह हत्याकांड जैसे मामलों को सुलझा नहीं पाई है.
विपक्षी दलों ने साधा सरकार पर निशाना
पुष्कर की इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने इसे गहलोत सरकार की विफलता बताया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मासूम को पत्थर से कूट कूट कर मार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. इस प्रकार की घटनाएं समाज को परेशान करती हैं. गृह मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.