नई दिल्ली/नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के माध्यम से धमकी देने वाले आरोपी को आखिरकार नोएडा पुलिस ने खोज निकाला है. ई-मेल से धमकी एक नाबालिग ने दिया था, जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है. पुलिस ने नाबालिग को लखनऊ से अभिरक्षा में लिया है. पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग ने शौक में मेल किया था. फिलहाल उसके अपराधिक इतिहास के संबंध में पुलिस और जानकारी जुटा रही है.
नाबालिग को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में: पीएम और यूपी सीएम को धमकी देने के मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए नाबालिग को लखनऊ से अभिरक्षा में लिया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे जूनाइल कोर्ट में पेश किया गया. नाबालिग की इस हरकत के बाद उससे खुफिया एजेंसी आईबी, एलआईयू, एटीएस और आईटी सेल ने घंटों पूछताछ की. किशोर ने अपनी खुद की मेल आईडी से मेल भेजा था.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज: इस मामले में पुलिस द्वारा थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज की गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 152A (1) (b), 505 (1)(b), 506, 507 व 66D आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: देश भर में 60 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद करवा चुकी है भाजपा की सरकार: संजय सिंह
बिहार का रहने वाला है आरोपी: एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नाबालिग मूल रूप से बिहार के बक्सर का रहने वाला है. इससे पूर्व इसने बिहार के मुख्यमंत्री सहित अन्य कई लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दिया है. नाबालिग का मेडिकल चेकअप कराकर बाल सुधार गृह भेजा गया है. मामले की विवेचना आईटी सेल को ट्रांसफर की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Threat: PM मोदी और CM योगी को धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान, जानिए क्या है पूरा मामला