बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसे पंखे से उल्टा लटकाया गया और गर्म चिमटे से दागा (Minor assault case in Barmer) गया. नाबालिग के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Minor assault video viral in Barmer) है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिले के बायतु थाना क्षेत्र निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 9 मई की शाम को नाबालिग अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान पड़ोसी उसे अपरहण करके अपने घर ले गया. जहां पर नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसे पंखे से लटकाया गया और गर्म चिमटे से उसके शरीर को दागा गया. इतना ही नहीं लोहे की सरिया से उसके सिर पर वार भी किए गए. इसमें नाबालिग को गंभीर चोटें आई हैं. उसके बाद घायल अवस्था में उसे घर के बाहर छोड़कर चले गए. जिसके बाद परिजन उसे बायतु अस्पताल ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर किया गया.
नाबालिग के भाई के अनुसार छोटा भाई पड़ोसी के घर में छोटा मोटा काम करता था और उसके साथ उन लोगों ने बेरहमी से मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बायतु थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक नाबालिग के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया था. जिस पर पुलिस ने मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग पड़ोसी के घर पर काम करने के लिए जाता है. उस परिवार का आरोप है कि नाबालिग लड़के ने उनकी नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. हालांकि उनकी ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि बायतु थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की बायतु उपाधीक्षक खुद गहनता से जांच करेंगे.