हैदराबाद : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनएसओ) द्वारा 2018-19 की अवधि के लिए किए गए वार्षिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) ने आबादी में कर्मचारियों के अनुपात का खुलासा किया है.
वर्तमान स्थिति (मूल स्तर + उप-स्तर) के आधार पर 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के (संगठित और असंगठित क्षेत्रों सहित) लोगों का राज्यवार प्रावधान नीचे दिए गए है. नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा किए गए वार्षिक श्रम सर्वेक्षण के अनुसार, तमिलनाडु में 15 वर्ष से अधिक आयु की श्रम शक्ति की आबादी 51.4 है.
पूर्व के बुनियादी स्तर और अधीनस्थ स्तर (पीएस + एसएस) के अनुसार कार्य जनसंख्या दर (डब्ल्यूपीआर) (वर्तमान में) राज्य और केंद्र प्रशासित क्षेत्रों में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग इस प्रकार हैं.