नई दिल्ली : सरकारी नौकरी (govt jobs) की तलाश कर रहे 10वीं और 12वीं पास युवाओं के पास सुनहरा मौका है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने कुल 458 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
इस भर्ती के तहत 41 फील्ड गोला बारूद डिपो में 444 रिक्त पदों और 255 (I) ABOU में 14 पदों को भरा जाएगा.
- ट्रेड्समैन मेट के 330 पद
- JOA (एलडीसी) के 20 पद
- सामग्री सहायक (एमए) के 19 पद
- एमटीएस के 11 पद
- फायरमैन के 64 पद
- 255 (I) ABOU ट्रेड्समैन मेट के 14 पद
शैक्षणिक योग्यता
सामग्री सहायक के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री या सामग्री प्रबंधन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. जबकि JOA पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित डिपो पर अपना आवेदन पत्र पोस्ट करना होगा. इसके लिए रजिस्ट्ररी, सामान्य पोस्ट या स्पीड पोस्ट सभी मान्य हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in या ncs.gov.in पर देख सकते हैं.