ETV Bharat / bharat

बगावत के संकेत: गहलोत खेमे का प्रस्ताव, पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM, धारीवाल के घर जुटे 56 से ज्यादा MLA - Rajasthan Political News

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कांग्रेस ने (MLAs in Shanti Dhariwal House) विधायक दल की बैठक शाम 7.30 बजे बुलाई है. लेकिन उससे पहले मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर जुटे विधायकों ने साफ कर दिया है कि उन्हें सचिन पायलट की ताजपोशी मंजूर नहीं है.

MLAs in Shanti Dhariwal House Next CM of Rajasthan
पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM.
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 8:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर विधायकों से रायशुमारी के लिए (MLAs in Shanti Dhariwal House) बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत समर्थकों ने रुख साफ कर दिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर जुटे 56 विधायकों ने सहमति बनाते हुए साफ कर दिया है कि बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायकों को छोड़कर किसी को भी मुख्यमंत्री बना दें. गहलोत विधायकों ने इस रुख से साफ कर दिया है कि उन्हें सचिन पायलट की ताजपोशी कतई मंजूर नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक धारीवाल के आवास पर गहलोत समर्थक 56 विधायक जुटे हैं. इनमें मंत्री भी शामिल हैं. यहां इन विधायकों और मंत्रियों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी है कि सरकार बचाने वाले 102 विधायकों में से किसी को भी आलाकमान सीएम बना दें. लेकिन उन्हें बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायक मंजूर नहीं हैं. गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए सचिन पायलट समेत 18 विधायक मानेसर गए थे. गहलोत समर्थक विधायकों के इस रुख से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हंगामेदार हो सकती है. वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि विधायक स्पीकर सीपी जोशी के पास भी जा सकते हैं.

पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM.

पढ़ें. नए सीएम को लेकर रायशुमारी में निर्दलीय विधायक भी होंगे शामिल, 13 विधायकों को न्योता

ये विधायक पहुंचे धारीवाल के आवासः मंत्री धारीवाल के आवास पर विधायक दीपचंद खेरिया,जेपी चंदेलिया,नगराज मीणा,संयम लोढ़ा, लक्ष्मण मीणा,अर्जुन बामणिया, महेंद्रजीत मालवीय, विनोद चौधरी, चेतन डूडी, रफीक खान पहुंचे हैं. इसी प्रकार विधायक आलोक बेनीवाल, गोपाल मीणा,दानिश अबरार,पदमाराम मेघवाल,अमीन खान,मंजू मेघवाल,महेंद्र विश्नोई, बाबु लाल नागर, अमित चाचान, गंगा देवी, प्रीति शक्तावत, महादेव सिंह खंडेला, राजेन्द्र पारीक पहुंचे हैं. वहीं मंत्री सुभाष गर्ग, भंवर सिंह भाटी, महेश जोशी, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, राम लाल जाट, शकुंतला रावत, अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, भजन लाल जाटव, बी.डी कल्ला, महेंद्र चौधरी, कांति मीणा, रामलाल जाट, मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री लाल चंद कटारिया, मंत्री टीकाराम जुली शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे.

रामलाल जाट और अमीन खान भी पहुंचे : मुख्यमंत्री आवास में होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले विधायक और मंत्रियों का शांति धारीवाल के आवास पर आना लगातार जारी है. मंत्री रामलाल जाट और विधायक अमीन खान भी शांति धारीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं. जहां अमीन खान ने कहा कि वो अपने निजी कार्य के चलते हैं यहां आया हूं. वहीं उन्होंने प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सवाल करने पर कहा कि जो सबकी राय होगी वही मेरी राय होगी.

पढ़ें. विधायक दल की बैठक हंगामेदार होने के आसार, गहलोत-पायलट गुट के विधायक पहुंचे 'ठिकानों' पर

सीएम गहलोत पहुंचे होटल मेरियटः कांग्रेस के विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत खेमे के विधायक और मंत्रियों का रुख साफ होने के बाद ताजा हालात पर चर्चा के लिए सीएम गहलोत होटल मेरियट पहुंच गए हैं. होटल मेरियट दोनों पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिका अर्जुन खड़गे से ताजा हालात पर चर्चा करेंगे.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे : इसी बीच मंत्री गोविंद राम मेघवाल और महेंद्र जीत ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का कहना है कि निर्दलीय विधायक आज भी सीएम अशोक गहलोत के साथ ही हैं.

जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर विधायकों से रायशुमारी के लिए (MLAs in Shanti Dhariwal House) बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही गहलोत समर्थकों ने रुख साफ कर दिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर जुटे 56 विधायकों ने सहमति बनाते हुए साफ कर दिया है कि बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायकों को छोड़कर किसी को भी मुख्यमंत्री बना दें. गहलोत विधायकों ने इस रुख से साफ कर दिया है कि उन्हें सचिन पायलट की ताजपोशी कतई मंजूर नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक धारीवाल के आवास पर गहलोत समर्थक 56 विधायक जुटे हैं. इनमें मंत्री भी शामिल हैं. यहां इन विधायकों और मंत्रियों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी है कि सरकार बचाने वाले 102 विधायकों में से किसी को भी आलाकमान सीएम बना दें. लेकिन उन्हें बगावत करके मानेसर जाने वाले विधायक मंजूर नहीं हैं. गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए सचिन पायलट समेत 18 विधायक मानेसर गए थे. गहलोत समर्थक विधायकों के इस रुख से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हंगामेदार हो सकती है. वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि विधायक स्पीकर सीपी जोशी के पास भी जा सकते हैं.

पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM.

पढ़ें. नए सीएम को लेकर रायशुमारी में निर्दलीय विधायक भी होंगे शामिल, 13 विधायकों को न्योता

ये विधायक पहुंचे धारीवाल के आवासः मंत्री धारीवाल के आवास पर विधायक दीपचंद खेरिया,जेपी चंदेलिया,नगराज मीणा,संयम लोढ़ा, लक्ष्मण मीणा,अर्जुन बामणिया, महेंद्रजीत मालवीय, विनोद चौधरी, चेतन डूडी, रफीक खान पहुंचे हैं. इसी प्रकार विधायक आलोक बेनीवाल, गोपाल मीणा,दानिश अबरार,पदमाराम मेघवाल,अमीन खान,मंजू मेघवाल,महेंद्र विश्नोई, बाबु लाल नागर, अमित चाचान, गंगा देवी, प्रीति शक्तावत, महादेव सिंह खंडेला, राजेन्द्र पारीक पहुंचे हैं. वहीं मंत्री सुभाष गर्ग, भंवर सिंह भाटी, महेश जोशी, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, राम लाल जाट, शकुंतला रावत, अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, भजन लाल जाटव, बी.डी कल्ला, महेंद्र चौधरी, कांति मीणा, रामलाल जाट, मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री लाल चंद कटारिया, मंत्री टीकाराम जुली शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे.

रामलाल जाट और अमीन खान भी पहुंचे : मुख्यमंत्री आवास में होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले विधायक और मंत्रियों का शांति धारीवाल के आवास पर आना लगातार जारी है. मंत्री रामलाल जाट और विधायक अमीन खान भी शांति धारीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं. जहां अमीन खान ने कहा कि वो अपने निजी कार्य के चलते हैं यहां आया हूं. वहीं उन्होंने प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सवाल करने पर कहा कि जो सबकी राय होगी वही मेरी राय होगी.

पढ़ें. विधायक दल की बैठक हंगामेदार होने के आसार, गहलोत-पायलट गुट के विधायक पहुंचे 'ठिकानों' पर

सीएम गहलोत पहुंचे होटल मेरियटः कांग्रेस के विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत खेमे के विधायक और मंत्रियों का रुख साफ होने के बाद ताजा हालात पर चर्चा के लिए सीएम गहलोत होटल मेरियट पहुंच गए हैं. होटल मेरियट दोनों पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिका अर्जुन खड़गे से ताजा हालात पर चर्चा करेंगे.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे : इसी बीच मंत्री गोविंद राम मेघवाल और महेंद्र जीत ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहेंगे. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का कहना है कि निर्दलीय विधायक आज भी सीएम अशोक गहलोत के साथ ही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.