ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की लड़कियां हिंदुस्तानी लड़कों से शादी करने को बेताब हैं : ठाकुर रघुराज सिंह

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:35 PM IST

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सोमवार को मिर्जापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. क्या कुछ कहा राज्यमंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने, पढ़िए पूरी खबर...

etv bharat
श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

मिर्जापुर : प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सोमवार को मिर्जापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की लड़कियां अब हिंदुस्तानी लड़कों से विवाह करने के लिए बेताब हैं.

राज्यमंत्री ने कहा कि भारत में विकास के बढ़ते कदमों का असर अब पड़ोसी देशों पर पड़ रहा है. इसलिए पाकिस्तान की लड़कियां हिंदुस्तान के लड़कों से शादी करना चाहती हैं. राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि पाक में निकाह करने पर लड़कियों को न जाने कब तलाक मिल जाए. जबकि हिंदुस्तान में विवाह करने पर लड़कियों की 60 साल तक की जिंदगी सिक्योर हो जाती है.

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सोमवार को मिर्जापुर दौरे पर थे.

गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह सोमवार को मिर्जापुर के दौरे पर पहुंचे थे. मिर्जापुर पहुंचकर उन्होंने कई विभागों के साथ बैठक करके विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. राज्यमंत्री ने बताया कि श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रदेश के 18 मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे हैं.

इन आवासीय विद्यालयों में बच्चों का रहना, खाना और पढ़ाई मुफ्त है. प्रदेश में सरकारी-गैर सरकारी सभी प्रकार के निर्माण के दौरान श्रम विभाग एक प्रतिशत टैक्स वसूल करता है. इस टैक्स के जरिए श्रमिकों के बच्चों के उत्थान के लिए शिक्षा, विवाह व उनके उत्थान के लिए कई विकास के कार्य संचालित किए जाते हैं.

इसे पढ़ें- अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार

मिर्जापुर : प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सोमवार को मिर्जापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की लड़कियां अब हिंदुस्तानी लड़कों से विवाह करने के लिए बेताब हैं.

राज्यमंत्री ने कहा कि भारत में विकास के बढ़ते कदमों का असर अब पड़ोसी देशों पर पड़ रहा है. इसलिए पाकिस्तान की लड़कियां हिंदुस्तान के लड़कों से शादी करना चाहती हैं. राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि पाक में निकाह करने पर लड़कियों को न जाने कब तलाक मिल जाए. जबकि हिंदुस्तान में विवाह करने पर लड़कियों की 60 साल तक की जिंदगी सिक्योर हो जाती है.

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सोमवार को मिर्जापुर दौरे पर थे.

गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह सोमवार को मिर्जापुर के दौरे पर पहुंचे थे. मिर्जापुर पहुंचकर उन्होंने कई विभागों के साथ बैठक करके विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. राज्यमंत्री ने बताया कि श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रदेश के 18 मंडलों में 18 अटल आवासीय विद्यालय श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे हैं.

इन आवासीय विद्यालयों में बच्चों का रहना, खाना और पढ़ाई मुफ्त है. प्रदेश में सरकारी-गैर सरकारी सभी प्रकार के निर्माण के दौरान श्रम विभाग एक प्रतिशत टैक्स वसूल करता है. इस टैक्स के जरिए श्रमिकों के बच्चों के उत्थान के लिए शिक्षा, विवाह व उनके उत्थान के लिए कई विकास के कार्य संचालित किए जाते हैं.

इसे पढ़ें- अग्निपथ योजना के खिलाफ वरुण गांधी, रोज एक ट्वीट से कर रहे हैं केंद्र पर वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.