ETV Bharat / bharat

'राम घर आएंगे..' बोले तेज प्रताप यादव- 'जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा लहराएगा'

बिहार में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को देशभर में दीपावली मनाने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसी को लेकर जब तेज प्रताप से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने भगवान श्री राम के आगमन का मुहूर्त बताया. पढ़ें पूरी खबर-

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 6:35 PM IST

  • #WATCH | Patna: On Prime Minister Narendra Modi's call to celebrate Deepotsav on January 22, Bihar Minister Tej Pratap Yadav says, "Lord Ram will come home only when the flag of INDIA alliance is hoisted at the Centre." pic.twitter.com/Xp52Apxw3H

    — ANI (@ANI) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के मंदिर के उद्घाटन की जोर शोर से तैयारी चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी के इसी आह्वान पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम का आगमन तभी होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का पताका फहराएगा.

''राम तब घर आएंगे जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा फहराएगा.''- तेज प्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार

तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान : 500 वर्षों से राम मंदिर का देश में इंतजार हो रहा है. तेजप्रताप यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि पीएम मोदी ने 140 करोड़ देश वासियों से 22 जनवरी को घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की है, जिसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने इंडिया गठबंधन से जोड़ दिया और कह दिया कि भगवान श्री राम का आगमन तब होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छिड़ी सियासी जंग : तेजप्रताप का बयान ऐसे समय में आया है जब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष के नेता बीजेपी पर भगवान राम के नाम पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. कई ऐसे नेता हैं जो इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है. इसके अलावा निमंत्रण पत्र को लेकर भी बयानबाजी का दौर जारी है. बता दें कि राम मंदिर की तैयारियां अपने अंदिम दौर में है.

'जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले' : वहीं बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पहलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले, लेकिन 22 जनवरी को इस देश की भावनाओं के अनुरूप भारत के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है तो होना है." दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी तेज प्रताप पर निशाना साधा है.

"वंशवादी भ्रष्टाचारी लोग दीपावली तब मनाएंगे जब उन्हें फिर से देश का खजाना लूटने का मौका मिलेगा. बिहार में भी रामराज्य आएगा. ये लोग अब बाहर नहीं अंदर रहेंगे." - विजय कुमार सिन्हा, नेता विपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें-

  • #WATCH | Patna: On Prime Minister Narendra Modi's call to celebrate Deepotsav on January 22, Bihar Minister Tej Pratap Yadav says, "Lord Ram will come home only when the flag of INDIA alliance is hoisted at the Centre." pic.twitter.com/Xp52Apxw3H

    — ANI (@ANI) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के मंदिर के उद्घाटन की जोर शोर से तैयारी चल रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी के इसी आह्वान पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम का आगमन तभी होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का पताका फहराएगा.

''राम तब घर आएंगे जब केंद्र में इंडिया गठबंधन का झंडा फहराएगा.''- तेज प्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार

तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान : 500 वर्षों से राम मंदिर का देश में इंतजार हो रहा है. तेजप्रताप यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि पीएम मोदी ने 140 करोड़ देश वासियों से 22 जनवरी को घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की है, जिसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने इंडिया गठबंधन से जोड़ दिया और कह दिया कि भगवान श्री राम का आगमन तब होगा जब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छिड़ी सियासी जंग : तेजप्रताप का बयान ऐसे समय में आया है जब राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है. विपक्ष के नेता बीजेपी पर भगवान राम के नाम पर राजनीति का आरोप लगा रहे हैं. कई ऐसे नेता हैं जो इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है. इसके अलावा निमंत्रण पत्र को लेकर भी बयानबाजी का दौर जारी है. बता दें कि राम मंदिर की तैयारियां अपने अंदिम दौर में है.

'जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले' : वहीं बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पहलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले, लेकिन 22 जनवरी को इस देश की भावनाओं के अनुरूप भारत के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है तो होना है." दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी तेज प्रताप पर निशाना साधा है.

"वंशवादी भ्रष्टाचारी लोग दीपावली तब मनाएंगे जब उन्हें फिर से देश का खजाना लूटने का मौका मिलेगा. बिहार में भी रामराज्य आएगा. ये लोग अब बाहर नहीं अंदर रहेंगे." - विजय कुमार सिन्हा, नेता विपक्ष, बिहार विधानसभा

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 1, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.