ETV Bharat / bharat

'जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे, तब एक-एक डॉक्टर का बुखार छुड़ा देते थे': तेजप्रताप - स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव

बिहार के जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा कि जब वो पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तब वो डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देते थे. स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत रखते हैं. इस दौरान तेजप्रताप ने युवाओं को भी खास संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर

Tej Pratap Yadav Etv Bharat
Tej Pratap Yadav Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:31 PM IST

जहानाबाद: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने अपने ही छोटे भाई स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के विभाग को अप्रत्यक्ष रूप से कटघरे में खड़ा किया है. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि जब वो पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तब वो एक-एक डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देते थे. तेजप्रताप ने अपने भाषण में युवाओं को संदेश देते हुए आगे कहा कि आजकल के नौजवान जरा जरा सी बात के लिए आत्महत्या कर लेते हैं. नदी में कूद जाते हैं ऐसे करने से वह कोई हनुमान नहीं बन जाएंगे. इन सब बातों को नौजवान लोगों को ध्यान में रखना होगा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से गुस्से में बाहर निकले तेजप्रताप.. बोले- श्याम रजक ने मुझे दी गाली, AUDIO वायरल

''पिछली सरकार में जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तब हमने एक-एक डॉक्टर का बुखार छुड़ा दिया था. जहां दवा नहीं था वहां दवा पहुंचाना. गांव-गांव में एंबुलेंस पहुंचाना. ये सब किया. लेकिन अब हमको जंगल का राजा बनना है. मुझे पर्यावरण विभाग मिला''- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री

'मुझे जंगल का राजा बना दिया गया': तेजप्रताप ने कहा कि जब मेरे पास स्वास्थ्य मंत्रालय था तो पूरे डॉक्टर से लेकर तमाम चिकित्सा कर्मी सजग रहते थे. लोगों का सही ढंग से इलाज होता था. मैंने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों को अपने काम के प्रति सजग रहने का निर्देश देता था. अब मुझे जो विभाग मिला है उसमें मुझे जंगल का राजा बना दिया है.

तेजप्रताप का युवाओं को संदेश: तेजप्रताप यादव जहानाबाद जिला मुख्यालय से सटे मीरा बीघा गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, उसी की तर्ज पर देश में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी. रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संदेश भी दिया. तेजप्रताप जब ये बातें कह रहे थे लोग खूब ताली भी बजा रहे थे.

''आजकल के नौजवान जरा-जरा सी बात पर आत्महत्या कर लेते हैं. नदी में कूद जाते हैं. ऐसा करने से वो कोई हनुमान नहीं बन जाएंगे. इन बातों को नौजवान ध्यान में रखें. उनके ऊपर देश-समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है''- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री

जहानाबाद: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने अपने ही छोटे भाई स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के विभाग को अप्रत्यक्ष रूप से कटघरे में खड़ा किया है. वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि जब वो पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तब वो एक-एक डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देते थे. तेजप्रताप ने अपने भाषण में युवाओं को संदेश देते हुए आगे कहा कि आजकल के नौजवान जरा जरा सी बात के लिए आत्महत्या कर लेते हैं. नदी में कूद जाते हैं ऐसे करने से वह कोई हनुमान नहीं बन जाएंगे. इन सब बातों को नौजवान लोगों को ध्यान में रखना होगा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से गुस्से में बाहर निकले तेजप्रताप.. बोले- श्याम रजक ने मुझे दी गाली, AUDIO वायरल

''पिछली सरकार में जब हम स्वास्थ्य मंत्री थे तब हमने एक-एक डॉक्टर का बुखार छुड़ा दिया था. जहां दवा नहीं था वहां दवा पहुंचाना. गांव-गांव में एंबुलेंस पहुंचाना. ये सब किया. लेकिन अब हमको जंगल का राजा बनना है. मुझे पर्यावरण विभाग मिला''- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री

'मुझे जंगल का राजा बना दिया गया': तेजप्रताप ने कहा कि जब मेरे पास स्वास्थ्य मंत्रालय था तो पूरे डॉक्टर से लेकर तमाम चिकित्सा कर्मी सजग रहते थे. लोगों का सही ढंग से इलाज होता था. मैंने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों को अपने काम के प्रति सजग रहने का निर्देश देता था. अब मुझे जो विभाग मिला है उसमें मुझे जंगल का राजा बना दिया है.

तेजप्रताप का युवाओं को संदेश: तेजप्रताप यादव जहानाबाद जिला मुख्यालय से सटे मीरा बीघा गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में जिस तरह से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, उसी की तर्ज पर देश में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी. रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संदेश भी दिया. तेजप्रताप जब ये बातें कह रहे थे लोग खूब ताली भी बजा रहे थे.

''आजकल के नौजवान जरा-जरा सी बात पर आत्महत्या कर लेते हैं. नदी में कूद जाते हैं. ऐसा करने से वो कोई हनुमान नहीं बन जाएंगे. इन बातों को नौजवान ध्यान में रखें. उनके ऊपर देश-समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है''- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.