नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिल रही बढ़त के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरीके से कमेंट आने लगे थे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक मजेदार ट्वीट किया था.
-
एक अकेला सब पर भारी! pic.twitter.com/g5Tck1R777
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक अकेला सब पर भारी! pic.twitter.com/g5Tck1R777
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 3, 2023एक अकेला सब पर भारी! pic.twitter.com/g5Tck1R777
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 3, 2023
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मजेदार भाषण ट्वीट किया. इसमें मोदी संसद में बोल रहे हैं और विपक्षियों पर हमला बोलते हुए वह कह रहे हैं कि एक अकेला मोदी सब पर भारी है. इस दौरान पीएम मोदी अपनी छाती ठोकते भी दिख रहे हैं.
पीएम ने कहा, 'देश देख रहा है, देश देख रहा है, एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है. ये राजनीति का खेल खेलने वाले लोगों में हौंसला नहीं है, वे बचने का रास्ता ढूंढते रहते हैं.'
मोदी का यह भाषण राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए जाने वाले जवाब के दौरान आया था.
कुल पांच राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव हुए. इनमें से चार राज्यों में गिनती हो चुकी है. मिजोरम में सोमवार को मतगणना होगी. रविवार को जिन चार राज्यों में मतगणना की गई, उनमें से तीन राज्यों पर भाजपा की जीत हुई है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश के परिणाम से भाजपा प्रसन्न है. भाजपा ने छत्तीसगढ़ को भी अपने कब्जे में कर लिया, जबकि एग्जिट पोल में किसी ने अनुमान नहीं लगाया था कि भाजपा यहां पर चुनाव जीत सकती है.
ये भी पढ़ें : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ