ETV Bharat / bharat

पहाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके - गणेश जोशी ने लगाए ठुमके

रक्षाबंधन समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके. जोशी ने कहा कि भू-कानून के लिए अन्य प्रदेशों के कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है.

ganesh
ganesh
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 6:06 PM IST

मसूरी : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीजेपी मसूरी मंडल की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की. कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. उन्होंने महिलाओं के संग जमकर ठुमके लगाए.

दरअसल, बीजेपी मसूरी मंडल की ओर से टाउन हॉल में रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए. जिसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र (राखी) बांधी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने महिलाओं को हर सुख-दुख में उनका साथ देने और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने कहा कि मसूरी की महिलाएं उन पर भरोसा करती हैं. वो उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हैं. यही वजह है कि उन्हें तीन बार विधायक बनाया गया है. साथ ही उन्होंने मसूरी की पेयजल, पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि जल्द की शहर की पेयजल पार्किंग की परेशानियां दूर होने वाली हैं.

भू-कानून पर कही ये बात

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में उठ रही भू-कानून की मांग पर कहा कि अन्य प्रदेशों के भू-कानून का अध्ययन किया जा रहा है. उत्तराखंड के लिए जो भी सबसे बेहतर होगा, वो किया जाएगा. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. वहीं, कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.

पढ़ेंः यूपी : मुफ्ती का फतवा- राष्ट्रगान गाना हराम, वसीम रिजवी बोले- कहीं और चले जाएं

मसूरी : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीजेपी मसूरी मंडल की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान महिलाओं ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की. कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. उन्होंने महिलाओं के संग जमकर ठुमके लगाए.

दरअसल, बीजेपी मसूरी मंडल की ओर से टाउन हॉल में रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए. जिसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र (राखी) बांधी. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने महिलाओं को हर सुख-दुख में उनका साथ देने और हर संभव मदद का भरोसा दिया.

गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने कहा कि मसूरी की महिलाएं उन पर भरोसा करती हैं. वो उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हैं. यही वजह है कि उन्हें तीन बार विधायक बनाया गया है. साथ ही उन्होंने मसूरी की पेयजल, पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि जल्द की शहर की पेयजल पार्किंग की परेशानियां दूर होने वाली हैं.

भू-कानून पर कही ये बात

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश में उठ रही भू-कानून की मांग पर कहा कि अन्य प्रदेशों के भू-कानून का अध्ययन किया जा रहा है. उत्तराखंड के लिए जो भी सबसे बेहतर होगा, वो किया जाएगा. इसके लिए कमेटी गठित की गयी है. वहीं, कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ती नजर आईं.

पढ़ेंः यूपी : मुफ्ती का फतवा- राष्ट्रगान गाना हराम, वसीम रिजवी बोले- कहीं और चले जाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.