ETV Bharat / bharat

कोलकाता में 'मिनी डिफेंस एक्सपो' छह जुलाई से - पश्चिम बंगाल में पहली बार डिफेंस एक्सपो

पश्चिम बंगाल में पहली बार मिनी डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. यह एक्सपो कोलकाता में छह से नौ जुलाई के बीच आयोजित होगा. इसमें स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.

कोलकाता
कोलकाता
author img

By

Published : May 24, 2022, 3:56 PM IST

कोलकाता : सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में पहली बार छह से नौ जुलाई के बीच 'मिनी डिफेंस एक्सपो' का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर देगा.

पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ कालिता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि छह से नौ जुलाई तक हम कोलकाता में मिनी डिफेंस एक्सपो आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने उद्योग जगत के सदस्यों से कोलकाता में पहली बार आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल होने को कहा. कालिता ने कहा कि यह MSME और रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट-अप को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर देगा.

सैन्य कमांडर ने कहा कि सशस्त्र बल नए उत्पादों के अनुसंधान और विकास के लिए प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के संपर्क में हैं और उन्होंने हाल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी का दौरा किया था. कालिता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने सिखाया है कि एक राष्ट्र को अपना युद्ध अकेले लड़ना होता है. यह आत्मनिर्भरता के महत्व को दर्शाता है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता में पहली बार छह से नौ जुलाई के बीच 'मिनी डिफेंस एक्सपो' का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्टार्ट-अप और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSMEs) को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर देगा.

पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ कालिता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि छह से नौ जुलाई तक हम कोलकाता में मिनी डिफेंस एक्सपो आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने उद्योग जगत के सदस्यों से कोलकाता में पहली बार आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी में शामिल होने को कहा. कालिता ने कहा कि यह MSME और रक्षा क्षेत्र में स्टार्ट-अप को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर देगा.

सैन्य कमांडर ने कहा कि सशस्त्र बल नए उत्पादों के अनुसंधान और विकास के लिए प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के संपर्क में हैं और उन्होंने हाल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गुवाहाटी का दौरा किया था. कालिता ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध ने सिखाया है कि एक राष्ट्र को अपना युद्ध अकेले लड़ना होता है. यह आत्मनिर्भरता के महत्व को दर्शाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.