कोझीकोड: कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मिनीबस केरल के कोझिकोड जिले के वडकारा कुंजीपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा सोमवार सुबह करीब छह बजे हुआ. इसमें 15 तीर्थयात्रियों समेत 16 लोघ घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक से सबरीमाला जा रही एक मिनी बस कन्नूर जा रही एक पिकअप वैन से टकरा गई. इस हादसे में 15 तीर्थयात्री और पिकअप वैन का चालक घायल हो गए. किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. सभी घायलों को कोझिकोड के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. केरल पुलिस ने बताया कि वे तीर्थयात्रियों को अपनी यात्रा जारी रखने के लिए वाहन सुविधा प्रदान करेंगे.
पढ़ें- महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बस पलटने से दो छात्रों की मौत, 47 घायल