नई दिल्ली : आम तौर पर जब भी कोई दूधवाला आपका दरवाजा खटखटाता है, तो आप देखते होंगे कि वह या तो साइकिल से आता है या फिर कोई स्कूटर या बाइक पर सवार होता है. दूधवाले को लेकर हमलोगों के मन में भी कुछ ऐसी ही छवि बनी हुई है. लेकिन यह दूधवाला जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, वह कुछ अलग ही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे. यह दूधवाला भी बाइक पर सवार है, लेकिन यह कोई ऑर्डिनरी बाइक नहीं, बल्कि हार्ले-डेविडसन की है. जी हां, ठीक पढ़ा आपने, दूधवाला हार्ले डेविडसन की बाइक पर है. वह दूध बेचने के लिए अपनी इसी बाइक का इस्तेमाल करता है.
अमित भडाना नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि उसके पास दूध के दो बड़े कनस्तर हैं. दोनों कनस्तर बाइक के दोनों ओर बंधे हुए हैं. वह बाइक चलाता हुआ दिख रहा है. उसने टोपी पहन रखी है.
इस वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि उस व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया है. वैसे, सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उस व्यक्ति ने अपनी बाइक पर नंबर नहीं लगाया है. जी हां, नंबर प्लेट की जगह पर लिखा है ... 'गुज्जर'.
अब जाहिर है, इसके आधार पर यह कहना तो मुश्किल है कि यह बाइक कहां की है. वह व्यक्ति कहां का है, यह भी पता नहीं चल सका है. लेकिन उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सर्कुलेट हो रही है. इस वीडियो को 18 दिसंबर को शेयर किया गया था.
एक यूजर ने लिखा कि यह दूध बिक्रेताओं के लिए सचमुच गर्व करने वाली बात है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई, जो भी करना है कर, लेकिन बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाया कर.
ये भी पढ़ें : Hero Harley Bike in India : दो साल में भारत में दौड़ती दिखेगी हीरो-हार्ले बाइक