जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सलवा निवासी तैयब खान को मेंढर इलाके में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि खान के खिलाफ मेंढर थाने में शस्त्र अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले पिछले महीने पुलिस ने आतंकी संगठन टीआरएफ के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. ये आतंकी श्रीनगर में ग्रेनेड हमलों में शामिल थे. वहीं, टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करते थे. इनके पास से विस्फोटक व गोला बारूद बरामद किए गए थे. पकड़े गए आतंकियों के खिलाफ यूएपीए (UAPA) यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में बाल-बाल बचा युवक