ETV Bharat / bharat

कश्मीर में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे आतंकी, मिले सेटेलाइट फोन के सिग्नल - आतंकी हाईटेक तकनीक

फरवरी महीने से साइबर स्पेस में इरिडियम सेटेलाइन फोन के सिग्नल मिले हैं. इससे पहले उत्तरी कश्मीर में सिग्नल मिले थे, लेकिन अब दक्षिण कश्मीर में भी से मिले हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले डिवाइस विशेष रूप से रात के दौरान सुरक्षा घेरे से बचने में आतंकियों की मदद करते हैं.

कश्मीर
कश्मीर
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 9:46 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे सुरक्षाबलों को हैरान कर देने वाली जानकारी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वे लंबे समय से इस बात की जांच कर रहे हैं कि रात के समय घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को चकमा देकर आतंकी कैसे भागने में कामयाब हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली सहयोगी सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले 15 से अधिक इरिडियम सेटेलाइन फोन पाए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरवरी महीने से साइबर स्पेस में इरिडियम सेटेलाइन फोन के सिग्नल मिले हैं. इससे पहले उत्तरी कश्मीर में सिग्नल मिले थे, लेकिन अब दक्षिण कश्मीर में भी से मिले हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले डिवाइस विशेष रूप से रात के दौरान सुरक्षा घेरे से बचने में आतंकियों की मदद करते हैं.

पढ़ें : कुलगाम में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, दो आतंकी ढेर

अधिकारियों के मुताबिक, ये सेटेलाइट फोन अफगानिस्तान से बाहर जाते समय सहयोगी बलों द्वारा फेंकी गई खेप का हिस्सा हो सकते हैं या फिर तालिबान या वहां लड़ रहे आतंकियों द्वारा छीने लिये गए हो सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन फोनों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है. इनका इस्तेमाल करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे सुरक्षाबलों को हैरान कर देने वाली जानकारी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वे लंबे समय से इस बात की जांच कर रहे हैं कि रात के समय घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को चकमा देकर आतंकी कैसे भागने में कामयाब हो जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली सहयोगी सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले 15 से अधिक इरिडियम सेटेलाइन फोन पाए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरवरी महीने से साइबर स्पेस में इरिडियम सेटेलाइन फोन के सिग्नल मिले हैं. इससे पहले उत्तरी कश्मीर में सिग्नल मिले थे, लेकिन अब दक्षिण कश्मीर में भी से मिले हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले डिवाइस विशेष रूप से रात के दौरान सुरक्षा घेरे से बचने में आतंकियों की मदद करते हैं.

पढ़ें : कुलगाम में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, दो आतंकी ढेर

अधिकारियों के मुताबिक, ये सेटेलाइट फोन अफगानिस्तान से बाहर जाते समय सहयोगी बलों द्वारा फेंकी गई खेप का हिस्सा हो सकते हैं या फिर तालिबान या वहां लड़ रहे आतंकियों द्वारा छीने लिये गए हो सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन फोनों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है. इनका इस्तेमाल करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.