श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर्स से बौखलाए आतंकियों ने बुधवार को सीआरपीएफ बंकर पर फायरिंग की. रिपोर्टस के मुताबिक यह गोलीबारी अनंतनाग के केपी रोड स्थित सीआरपीएफ की 40वीं बटालियन पर की गई. अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक फायरिंग से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि केपी रोड पर एफएम गली में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर फायरिंग कर दी. इससे कई तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
2022 में 14 आतंकी मारे गए
पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि इस साल (2022) 8 एनकाउंटर ऑपरेशंस में अब तक कुल 14 आतंकी मारे जा चुके हैं. हालांकि, पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई को देखते हुए आतंकी बौखलाए हैं और हमले कर रहे हैं. घाटी में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें भी जारी हैं.
पिछले हफ्ते सोमवार को भी कुलगाम में दो आतंकी मारे थे
सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ही दो आतंकियों को ढेर किया था. पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी कार्रवाई कर दो आतंकियों को मार गिराया था.