श्रीनगर : भारतीय सुरक्षा बलों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. दो रात तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों के एक आतंकवादी के शव के अलावा भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.
बताया जाता कि 10 जुलाई की रात को सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार से अपनी सीमा की ओर संदिग्ध रूप से बढ़ रहे आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि देखी. इसके बाद सैनिकों ने घुसपैठियों की गतिविधि पर नजर रखी और जब वे नियंत्रण रेखा के अपने हिस्से में करीब 300 मीटर अंदर थे तब उन्हें चुनौती दी गई. इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायल आतंकवादियों को जंगल में छिपते हुए देखा गया.
वहीं घने जंगल और खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आतंकवादी जंगल में छिप गए. इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान दो दिन और दो रात तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक आतंकवादी के शव के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. तलाशी के दौरान ही नियंत्रण रेखा के ओर खून के निशान और जमीन पर घसीटे के निशान देखे गए. समझा जाता है कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार अन्य घायलों को वापस ले जाने में कामयाब रहे. इस दौरान एक एके 47 राइफल, 175 राउंड वाली तीन एके मैगजीन, एक 9 मिमी पिस्तौल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हैंड ग्रेनेड, कम्युनिकेशन उपकरण, बड़ी मात्रा में खाने-पीने की चीजें और कपड़े बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: JKLF और हुर्रियत का पुनरुद्धार करने के आरोप में 10 गिरफ्तार