श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जमालटा इलाके में पुलिस टीम पर आंतकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद मकबूल के रूप में हुई है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नवाकदल के जमालटा इलाके में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि जैसे ही टीम उस इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
प्रवक्ता के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और इलाके में शाम के समय भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस दल ने काफी संयम बरता.
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
बता दें, बीते आठ नवंबर को अज्ञात आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक एक कश्मीरी पंडित की दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करता था. जिसकी पहचान बांदीपोरा जिले के मोहम्मद इब्राहिम खान के रूप में हुई थी.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने सेल्समैन की गोली मारकर हत्या की