जम्मू : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने अनंतनाग से दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी सहयोगियों को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है और उनके पास से नकदी और गोला-बारूद भी बरामद किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान अबरार उल हक काटू और तौसीफ अहमद भट के रूप में हुई है. अबरार अरवानी बिजबेहरा का रहने वाला है. जबकि तौसीफ अनंतनाग जिले के शेट्टीपोरा बिजबेहारा का निवासी है. उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से एक लाख रुपये नकद, एके 47 12 राउंड जिंदा कारतूस और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की
सांबा में तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार : बता दें कि पुलिस ने बुधवार को सांबा जिले में एक महिला सहित तीन कथित ड्रग तस्करों को 2.37 लाख रुपये से अधिक नकद और कुछ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कटरा निवासी बाड़ी ब्राह्मणा के नूरी, संजय कुमार उर्फ संजू और अमित कुमार उर्फ घोष को 20 और 21 जून की दरम्यानी रात बालोले में अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद देर रात छापेमारी की गई. प्रवक्ता ने कहा, "उनके बदले हुए तौर-तरीकों को देखते हुए, पुलिस ने लक्ष्य क्षेत्र में गश्त तेज कर दी और छापेमारी भी की, जिसके परिणामस्वरूप तीन कुख्यात पेडलर्स को गिरफ्तार किया गया और 2,37,750 रुपये और 75,000 रुपये की हेरोइन बरामद की गई."