श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा करने के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की जिम्मेदारी जनता का विश्वास जीतना भी जरूरी है, जिसके लिए सुरक्षाबल प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं. उन्होंने ये बातें उधमपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में 669 दमकलकर्मियों की पहली आउटिंग परेड को संबोधित करते हुए कही.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो कोई भी आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
सिन्हा ने कहा कि न्यू जेनरेशन वारफेयर न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि विश्व स्तर पर भी उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है, जिसका मुकाबला करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.
एलजी ने कहा कि ऐसे शांति विरोधी तत्वों पर नजर रखने की जरूरत है और ऐसे कामों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां अच्छा काम कर रही हैं.