यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले (Maharashtra Yavatmal) के श्री वसंतराव नाइक सरकारी अस्पताल में एक मरीज ने गुरुवार को एक रेजिडेंट डॉक्टर पर चाकू से हमला (Patient attack doctor) कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि चाकू से हमला किए जाने पर अपने सहयोगी को बचाने के लिए आए एक अन्य डॉक्टर को चोट लग गई.
यवतमाल के पुलिस अधीक्षक पवन बंसोड़ ने बताया कि मरीज को बुधवार को अस्पताल के सर्जरी विभाग में पेट में खुद से लगी चोटों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि घटना रात करीब नौ बजे हुई जब दो रेजिडेंट डॉक्टर सर्जरी विभाग का दौरा कर रहे थे. चाकू पकड़े मरीज फल काटता था, उसने डॉक्टरों से पूछा कि क्या वे फल खाना चाहेंगे.
इसपर बंसोड़ ने कहा कि वह उसके (मरीज) पेट की जांच करना चाहते हैं. लेकिन उसने इससे मना कर दिया. कुछ देर बाद जब डॉक्टर मरीज को देखने लौटे तो उन्होंने डॉक्टरों में से एक के निचले जबड़े की हड्डी पर चाकू से हमला कर दिया. एसपी ने कहा कि दूसरे चिकित्सक की अंगुली में चोट लग गई जब वह अपने सहयोगी को बचाने आया.
उन्होंने कहा कि किसी भी डॉक्टर को गंभीर चोटें नहीं आई है. बंसोड़ ने कहा कि घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज की जा रही है. बीएमसी एमएआरडी अध्यक्ष प्रवीण धागे ने कहा कि घायल डॉक्टर का इलाज चल रहा है. यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी एमबीबीएस छात्र पर चाकू से हमला किया गया था. धागे ने कहा कि हमने राज्य सरकार से वहां सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया. इस तरह के हमलों के मद्देनजर डॉक्टर विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बीड में आरएसएस नेता को दी 'सर तन से जुदा' की धमकी
बता दें कि डॉक्टरों पर हमले के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. सरकार ने डॉक्टरों पर हमले के खिलाफ कानून में सख्त प्रावधान किए हैं. बावजूद इसके ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.