नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया. इसमें भाग लेने के लिए विधायक उत्साहित दिखे. वहीं, एनसीपी की विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे अपने नवजात बच्चे को लेकर विधानसभा पहुंचीं. वह 30 सितंबर को मां बनीं और आज शीतकालीन सत्र में भाग ले रही हैं. विधायक सरोज ने इस मौक पर कहा,'पिछले 2.5 सालों से नागपुर में कोविड के कारण कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया था. मैं अब एक मां हूं लेकिन मैं अपने मतदाताओं के लिए जवाब लेने आई हूं.'
विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. सत्र में शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी और कर्नाटक के साथ सीमा विवाद के मुद्दे छाये रहने के आसार हैं. राजनीतिक के जानकारों के अनुसार, फॉक्सकॉन जैसी मेगा परियोजनाओं को गुजरात में ट्रांसफर करने पर विपक्ष को एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार पर भी निशाना साधने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- गुजरात विस का दो दिवसीय सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए करीब 7 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. विधान भवन, जहां विधानमंडल के दोनों सदन मिलते हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम और डिप्टी सीएम के आधिकारिक आवास 'रामगिरी' और 'देवगिरी' पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सत्र के दौरान विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 70 मोर्चा निकाले जाने की उम्मीद है.