ETV Bharat / bharat

नवी मुंबई में एक करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, 16 नाइजीरियाई गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 10:58 AM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान छह महिलाओं समेत 16 नाइजीरियाई को गिरफ्तार किया गया है.

Etv BhaDrugs worth Rs 1 crore seized in Navi Mumbai, 16 Nigerians arrested (representational image)rat
नवी मुंबई में एक करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, 16 नाइजीरियाई गिरफ्तार(प्रतीकात्मक चित्र )

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर के खारघर में शनिवार को एक घर से छह महिलाओं समेत 16 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और एक करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित काले ने बताया कि इस सूचना के आधार पर रो हाउस पर छापा मारा गया कि कुछ अफ्रीकी लोग नए साल के कार्यक्रमों के लिए मादक पदार्थ का स्टॉक कर रहे हैं.

डीसीपी ने कहा, 'जब्त किए गए स्टॉक में 1,00,70,000 रुपये मूल्य का गांजा, चरस, हेरोइन और मेथाक्वालोन शामिल है. सोलह नाइजीरियाई लोगों को पकड़ा गया है.' उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल के कर्मियों वाली एक विशेष जांच टीम इस मामले की जांच करेगी कि किन पार्टियों को नशीले पदार्थ की आपूर्ति की जानी थी.

हाल में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग मामलों में तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने मझगांव इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एमडी और मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35.30 लाख रुपये आंकी गई. पुलिस ने ड्रग पेडलर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

ड्रग तस्करी का एक दूसरा मामला मुंबई के बांद्रा से सामने आया. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. और उनके पास से 500 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गयी. दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान नाजुक दौर से गुजर रहा है : सेना प्रमुख

आजादी के अमृत महोत्सव में गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा-मुक्त भारत के आह्वान को अपना दृढ़ संकल्प बनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने मादक पदार्थों, ड्रग तस्करी की डर्टी मनी और संगठित माफिया द्वारा देश के अर्थतंत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुँचाने की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है.

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर के खारघर में शनिवार को एक घर से छह महिलाओं समेत 16 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और एक करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित काले ने बताया कि इस सूचना के आधार पर रो हाउस पर छापा मारा गया कि कुछ अफ्रीकी लोग नए साल के कार्यक्रमों के लिए मादक पदार्थ का स्टॉक कर रहे हैं.

डीसीपी ने कहा, 'जब्त किए गए स्टॉक में 1,00,70,000 रुपये मूल्य का गांजा, चरस, हेरोइन और मेथाक्वालोन शामिल है. सोलह नाइजीरियाई लोगों को पकड़ा गया है.' उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल के कर्मियों वाली एक विशेष जांच टीम इस मामले की जांच करेगी कि किन पार्टियों को नशीले पदार्थ की आपूर्ति की जानी थी.

हाल में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग मामलों में तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने मझगांव इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एमडी और मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35.30 लाख रुपये आंकी गई. पुलिस ने ड्रग पेडलर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

ड्रग तस्करी का एक दूसरा मामला मुंबई के बांद्रा से सामने आया. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया. और उनके पास से 500 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गयी. दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान नाजुक दौर से गुजर रहा है : सेना प्रमुख

आजादी के अमृत महोत्सव में गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नशा-मुक्त भारत के आह्वान को अपना दृढ़ संकल्प बनाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने मादक पदार्थों, ड्रग तस्करी की डर्टी मनी और संगठित माफिया द्वारा देश के अर्थतंत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुँचाने की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.