मुंबई: मुंबई पुलिस के यातायात विभाग के नियंत्रण कक्ष में मंगलवार को एक धमकी भरा कॉल आया. एक अज्ञात आरोपी ने फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को जान से मारने की धमकी दी. इसी तरह, एक अज्ञात कॉलर ने मुंबई बम और एके 47 भेजने और मुंबई में 26/11 हमले की तरह हमला करने की भी धमकी दी है.
वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज: मुंबई पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि यातायात विभाग के नियंत्रण कक्ष में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी धमकी दी. पुलिस ने बताया कि संबंध में वर्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा तो हमला: हाल ही में 12 जुलाई को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया था. जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले किये जायेंगे. जहां मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है, वहीं ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम में आज फिर से एक कॉल आने से हड़कंप मच गया है.
मुंबई पुलिस कहा है कि सरकार आज आये कॉल को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अज्ञात कॉलर को पकड़ लिया जायेगा.