मुंबई : मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक कटर बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर आईआईटी बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी को धमकी देने के लिए किया था. यह कटर पीड़ित छात्र के एक सहपाठी के पास से ही गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने सोलंकी के बैचमेट अरमान खत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था. खत्री और सोलंकी उपनगरीय पवई में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे के एक छात्रावास के एक ही तल पर रहते थे.
एसआईटी के अधिकारी ने कहा कि जिस कटर का इस्तेमाल खत्री ने पीड़िता को धमकाने के लिए किया था, उसे मंगलवार को पूर्व के छात्रावास के कमरे से बरामद किया गया. इसकी जानकारी खुद खत्री ने एसआईटी को दी थी. वह ही एसआईटी को लेकर छात्रावास के उस कमरे में ले गया जहां कटर रखा था. उन्होंने कहा कि खत्री से सोलंकी के साथ विवाद के पीछे की सही वजह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है. पीड़ित छात्र दर्शन सोलंकी गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था.
पढ़ें : IIT Bombay Student Suicide Case: मुंबई पुलिस ने दर्शन सोलंकी के बैचमेट को किया गिरफ्तार
पीड़ित छात्र दर्शन सोलंकी बीटेक (केमिकल) पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष का छात्र था. उसने इस साल 12 फरवरी को IITB परिसर में स्थित एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. महाराष्ट्र सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी को हाल ही में हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिली. जिसमें कहा गया कि संस्थान के छात्रावास से बरामद कथित सुसाइड नोट में लिखावट पीड़ित के ही हैं.
पढ़ें : IIT Student Suicide Case: दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, एसआईटी को मिला सुसाइड नोट
सोलंकी के परिवार ने दावा किया है कि दर्शन सोलंकी को अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से संबंधित होने के कारण संस्थान में भेदभाव का सामना करना पड़ा. हालांकि, IITB द्वारा गठित जांच समिति ने इस मामले में जाति-आधारित भेदभाव के आरोप को खारिज कर दिया था. समिति ने आत्महत्या के संभावित कारण के रूप में शैक्षणिक प्रदर्शन बिगड़ना बताया था.
(पीटीआई)