ठाणे : महाराष्ट्र पुलिस ने शिवसेना (उद्धव) के नेता संजय राउत के दावे को लेकर बुधवार रात उनके विरूद्ध मानहानि संबंधी प्राथमिकी दर्ज की है. संजय राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे से उन्हें जान का खतरा है. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कपूरबावडी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह प्राथमिकी पूर्व महापौर मीनाक्षी शिंदे की शिकायत पर आधारित है.
इधर, बुधवार को संजय राउत के आरोपों पर बयान दर्ज करने के लिए ठाणे पुलिस इगतपुरी पहुंच गई थी. यहां पुलिस की टीम ने राउत की लिखित शिकायत पर जवाब दर्ज किया. संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे पर आरोप लगाया था कि उन्होंने माफिया गुंडे राजा ठाकुर को उनकी सुपारी दी थी. सांसद श्रीकांत शिंदे को बदनाम करने, कलह पैदा करने, समाज में दुश्मनी पैदा करने, झूठे पत्र देने की शिकायत के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूर्व मेयर मीनाक्षी शिंदे ने आलोचना की है कि एकनाश शिंदे और श्रीकांत शिंदे को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं.
वहीं, राजा ठाकुर की पत्नी व वकील पूजा ठाकुर ने मानहानिकारक टिप्पणी के लिए संजय राउत के विरुद्ध पुलिस शिकायत दर्ज करायी है. राउत ने मंगलवार को यह दावा कर सनसनी फैला दी थी कि सीएम के बेटे और ठाणे के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कथित गुंडे राजा ठाकुर को उन्हें खत्म करने की सुपारी दी है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शीर्ष अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की थी. गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में सत्ता बदलने के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. बुधवार की सुबह ठाणे पुलिस ने इगतपुरी जाकर संजय राउत की लिखित शिकायत पर अपना जवाब दर्ज किया और बुधवार की रात मीनाक्षी शिंदे की शिकायत के आधार पर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. संजय राउत के इस पत्र में राजा ठाकुर की पत्नी पूजा ठाकुर ने मंगलवार रात कपूर बावड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.