ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भूस्खलन की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

meteorological
meteorological
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 7:58 AM IST

शिमला : हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इस दौरान लैंडस्लाइड (Landslide) और नदियों (Rivers) के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जम कर बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान नालागढ़ में सर्वाधिक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा धर्मशाला में 101, जतौन बैरेज और जोगेंद्रनगर में 93-93, रेणुका में 90, गोहर में 89, कसौली में 82, अंब में 79, जुब्बड़हट्टी में 75, कंडाघाट में 74, पांवटा साहिब और शिमला में 70-70, गग्गल में 67, नूरपुर में 60, नाहन में 58, धर्मपुर में 55, हमीरपुर में 54, तिंदर में 52, पालमपुर में 51, नैना देवी व बंजार में 49-49, बलद्वारा में 47, सोलन में 46, सियोबाग में 42, संगड़ाह में 40, रोहड़ू और देहरा गोपीपुर में 39-39, पच्छाद और उना में 38-38 और भुंतर में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में बारिश हुई सबसे ज्यादा बारिश सोलन सिरमौर, कांगड़ा में हुई है. मानसून की व्यापक बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. पहली अगस्त तक प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.

वीडियो.

मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) रहेगा. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. सुरेंद्र पाल ने कहा कि इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है और सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक : रास्ते से भटकी ट्रेन, यात्रियों ने देखा 'दूधसागर वॉटरफॉल' का अद्भुत नजारा

बता दें बीते 2 दिन से हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने (Cloud Burst) और लैंडस्लाइड (Landslide) होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.

शिमला : हिमाचल में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 48 घंटों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य के 10 जिलों के लिए भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इस दौरान लैंडस्लाइड (Landslide) और नदियों (Rivers) के उफान पर होने की चेतावनी भी जारी की गई है.

बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जम कर बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान नालागढ़ में सर्वाधिक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा धर्मशाला में 101, जतौन बैरेज और जोगेंद्रनगर में 93-93, रेणुका में 90, गोहर में 89, कसौली में 82, अंब में 79, जुब्बड़हट्टी में 75, कंडाघाट में 74, पांवटा साहिब और शिमला में 70-70, गग्गल में 67, नूरपुर में 60, नाहन में 58, धर्मपुर में 55, हमीरपुर में 54, तिंदर में 52, पालमपुर में 51, नैना देवी व बंजार में 49-49, बलद्वारा में 47, सोलन में 46, सियोबाग में 42, संगड़ाह में 40, रोहड़ू और देहरा गोपीपुर में 39-39, पच्छाद और उना में 38-38 और भुंतर में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में बारिश हुई सबसे ज्यादा बारिश सोलन सिरमौर, कांगड़ा में हुई है. मानसून की व्यापक बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान है. पहली अगस्त तक प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है.

वीडियो.

मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) रहेगा. तीन अगस्त तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. सुरेंद्र पाल ने कहा कि इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका है और सभी जिला उपायुक्तों को सतर्क रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें-कर्नाटक : रास्ते से भटकी ट्रेन, यात्रियों ने देखा 'दूधसागर वॉटरफॉल' का अद्भुत नजारा

बता दें बीते 2 दिन से हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने (Cloud Burst) और लैंडस्लाइड (Landslide) होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.