कोलकाता: थ्री रॉबिन्सन स्ट्रीट इलाके में वर्षों पहले हुई घटना जैसा मामला फिर सामने आया है. शहर के बीचोबीच इलाके में एक बेटी अपनी मां के शव के साथ कई दिनों तक रही. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर उसकी बेटी को अपनी कस्टडी में ले लिया है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है (Mentally challenged girl lives with mothers corpse).
घटना सोमवार की सुबह बेलेघाटा के वार्ड नंबर चार में सामने आई, जहां नब्बे वर्षीय नमिता घोषाल अपनी बेटी के साथ रहती थीं. पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों का इलाके से शायद ही कोई संपर्क था. सोमवार को जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आई तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली.
पड़ोसियों के मुताबिक, लड़की ने कबूल किया कि उसकी मां की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी और उसने बिना किसी को बताए शव को कमरे में रख दिया था. पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और बेलियाघाट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. उन्होंने बेटी को भी अपने कब्जे में ले लिया.
डॉक्टरों के मुताबिक महिला की काफी पहले मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला 90 साल की थीं, उनका नाम नमिता घोषाल था. पुलिस के मुताबिक 'मृतक की बेटी को थाने ले जाने के दौरान वह पूरी तरह से थकी हुई लग रही थी हम पूरी घटना को देख रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जाहिर तौर पर ऐसा लगता है, लड़की होश में नहीं है. हम कोई कार्रवाई करने से पहले मनोचिकित्सकों से भी सलाह लेंगे.'
वहीं, पड़ोसी कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. उनका कहना है कि परिवार लंबे समय से इलाके में किराए पर रह रहा था. उनके मुताबिक, नमिता घोषाल के पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. तब से, परिवार आर्थिक तंगी में था और फिर धीरे-धीरे नमिता घोषाल उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई बीमारियों की चपेट में आ गईं. आर्थिक तंगी के कारण ठीक से इलाज नहीं करा पाने के कारण बीमारियां बढ़ती गईं.
नमिता घोषाल को आखिरी बार इलाके के लोगों ने काफी समय पहले देखा था. घर के सामने सार्वजनिक नल से पानी भरते समय वह गिर पड़ी थी, उस समय स्थानीय लोगों ने उनकी मदद कर घर पहुंचाया था. पुलिस नमिता घोषाल के शव को पहले ही पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
पढ़ें- बंगाल : कई दिनों से बेटे के शव के साथ रह रही थी बुजुर्ग महिला