ETV Bharat / bharat

डोमिनिका कोर्ट में भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत अर्जी खारिज - डोमिनिका कोर्ट में भगोड़े चोकसी मामले में फैसला टला

डोमिनिका की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के देश में अवैध प्रवेश के मामले में उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि वे अब ऊपरी अदालत का रुख करेंगे.

डोमिनिका कोर्ट में चोकसी
डोमिनिका कोर्ट में चोकसी
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:02 AM IST

नई दिल्ली / डोमिनिका : पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटालेबाज और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की डोमिनिका में कोई राहत नहीं मिली है. कई घंटे चली सुनवाई के बाद डोमिनिका कोर्ट ने मेहुल की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत लाने की कोशिशें जारी हैं. इसी कड़ी में डोमिनिका की कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि फैसला नहीं हो सका. गुरुवार को फिर सुनवाई होगी.

डोमिनिका कोर्ट में चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई

डोमिनिका की सरकार ने वहां की एक अदालत से कारोबारी मेहुल चोकसी की तरफ से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज करने का आग्रह किया है. चोकसी ने दावा किया था कि उसे अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया.

स्थानीय मीडया के अनुसार डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि कारोबारी को देश में अवैध रूप से घुसने के आरोपों का जवाब देने के लिए मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाए.

उच्च न्यायालय ने गुरुवार तक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी.

चोकसी की दलीलें खारिज करते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका टिकती नहीं है क्योंकि आरोपी अवैध रूप से देश में घुसा और उसे बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.

'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हुई सुनवाई'

उसके वकील विजय अग्रवाल ने कहा, 'जिस विषय की सुनवाई की जा रही है, वह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका है, न कि भारत में उसे प्रत्यर्पित करने का विषय. उसकी नागरिकता का विषय अदालत के सामने नहीं है.'

मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल की ओर से बताया गया कि मजिस्ट्रेट के आदेश के आधार पर कल कोर्ट में फिर से चर्चा होगी. उनका कहना है कि 'इसने हमारे रुख को साबित कर दिया कि डोमिनिकन पुलिस ने 72 घंटों के भीतर उसे पेश न करके अवैधता की; कोर्ट ने सहमति जताते हुए कहा कि गड़बड़ी को ठीक करने की जरूरत है.'

अग्रवाल का कहना है कि 'हमारा स्टैंड है कि मेहुल चोकसी अवैध हिरासत में है क्योंकि उसे 72 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट को सही साबित करने से पहले पेश किया जाना था.'

उनका कहना है कि 'कई मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत कोर्ट में भारत सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.'

डोमिनिका के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले की सुनवाई की.

चोकसी ने डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल से सुनवाई में हिस्सा लिया जहां उसे हाल ही में भर्ती कराया गया था. न्यायाधीश ने प्रशासन को अदालती दस्तावेज चोकसी को उपलब्ध करने को कहा.

वकील का दावा हिरासत में असुरक्षित महसूस कर रहा चोकसी

चोकसी के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल पुलिस हिरासत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा वापस भेज दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिए भुगतान करेगा.

चोकसी के वकीलों ने अपने मुवक्किल के शरीर पर चोट के निशान और उसे अस्पताल में भर्ती कराने का मुद्दा भी उठाया. प्रतिकूल आदेश की स्थिति में चोकसी के पास ऊपरी अदालत में अपील करने का विकल्प होगा.

अगर कैरिबियन द्वीप देश की अदालतें फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत निर्वासित करने की अनुमति देती हैं तो उसे वापस लाया जा सकेगा.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिशों से जुड़े एक अहम घटनाक्रम में जांच एजेंसी सीबीआई के एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों की टीम के डोमिनिका जाने की खबर सामने आई थी.

यह भी पढ़ें: चोकसी को वापस लाने के लिए डोमिनिका पहुंचे भारतीय अधिकारी

इससे पहले 29 और 30 मई की दरम्यानी रात भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के डोमिनिका पुलिस की हिरासत में होने की तस्वीर सामने आई थी. चोकसी पर एंटीगुआ छोड़कर भागने का आऱोप है. डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो डोमिनिका मीडिया द्वारा जारी की गई हैं.

यह भी पढ़ें: डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, सामने आई तस्वीर

तस्वीरों में मेहुल चोकसी अपने साथ की गई मारपीट के निशान दिख रहे हैं और वो जेल की सलाखों के पीछे हैं. साथ ही उनके हाथ पर चोट के निशान भी मौजूद हैं. रविवार को सूत्रों के अनुसार भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में सरकारी संगरोध (quarantine) सुविधा में ले जाया गया है.

बता दें कि रविवार को यह खबर सामने आई थी कि भारत से एक प्राइवेट जेट विमान डोमिनिका गया है. इस बात की पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री जी ब्राउने ने की है. उल्लेखनीय है कि मेहुल चोकसी भारत के बैंक से कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा है.

यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टॉन ब्राउने ने कहा है कि डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर भारत का प्राइवेट जेट विमान खड़ा है. 'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया.

क्या है पूरा मामला
मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. दिलचस्प है कि चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली / डोमिनिका : पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटालेबाज और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की डोमिनिका में कोई राहत नहीं मिली है. कई घंटे चली सुनवाई के बाद डोमिनिका कोर्ट ने मेहुल की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत लाने की कोशिशें जारी हैं. इसी कड़ी में डोमिनिका की कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि फैसला नहीं हो सका. गुरुवार को फिर सुनवाई होगी.

डोमिनिका कोर्ट में चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई

डोमिनिका की सरकार ने वहां की एक अदालत से कारोबारी मेहुल चोकसी की तरफ से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज करने का आग्रह किया है. चोकसी ने दावा किया था कि उसे अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया.

स्थानीय मीडया के अनुसार डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि कारोबारी को देश में अवैध रूप से घुसने के आरोपों का जवाब देने के लिए मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाए.

उच्च न्यायालय ने गुरुवार तक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी.

चोकसी की दलीलें खारिज करते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका टिकती नहीं है क्योंकि आरोपी अवैध रूप से देश में घुसा और उसे बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया.

'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर हुई सुनवाई'

उसके वकील विजय अग्रवाल ने कहा, 'जिस विषय की सुनवाई की जा रही है, वह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका है, न कि भारत में उसे प्रत्यर्पित करने का विषय. उसकी नागरिकता का विषय अदालत के सामने नहीं है.'

मेहुल चौकसी के वकील विजय अग्रवाल की ओर से बताया गया कि मजिस्ट्रेट के आदेश के आधार पर कल कोर्ट में फिर से चर्चा होगी. उनका कहना है कि 'इसने हमारे रुख को साबित कर दिया कि डोमिनिकन पुलिस ने 72 घंटों के भीतर उसे पेश न करके अवैधता की; कोर्ट ने सहमति जताते हुए कहा कि गड़बड़ी को ठीक करने की जरूरत है.'

अग्रवाल का कहना है कि 'हमारा स्टैंड है कि मेहुल चोकसी अवैध हिरासत में है क्योंकि उसे 72 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट को सही साबित करने से पहले पेश किया जाना था.'

उनका कहना है कि 'कई मीडिया रिपोर्ट्स के विपरीत कोर्ट में भारत सरकार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.'

डोमिनिका के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मामले की सुनवाई की.

चोकसी ने डोमिनिका-चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल से सुनवाई में हिस्सा लिया जहां उसे हाल ही में भर्ती कराया गया था. न्यायाधीश ने प्रशासन को अदालती दस्तावेज चोकसी को उपलब्ध करने को कहा.

वकील का दावा हिरासत में असुरक्षित महसूस कर रहा चोकसी

चोकसी के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल पुलिस हिरासत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा वापस भेज दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा के लिए भुगतान करेगा.

चोकसी के वकीलों ने अपने मुवक्किल के शरीर पर चोट के निशान और उसे अस्पताल में भर्ती कराने का मुद्दा भी उठाया. प्रतिकूल आदेश की स्थिति में चोकसी के पास ऊपरी अदालत में अपील करने का विकल्प होगा.

अगर कैरिबियन द्वीप देश की अदालतें फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत निर्वासित करने की अनुमति देती हैं तो उसे वापस लाया जा सकेगा.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिशों से जुड़े एक अहम घटनाक्रम में जांच एजेंसी सीबीआई के एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के नेतृत्व में विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों की टीम के डोमिनिका जाने की खबर सामने आई थी.

यह भी पढ़ें: चोकसी को वापस लाने के लिए डोमिनिका पहुंचे भारतीय अधिकारी

इससे पहले 29 और 30 मई की दरम्यानी रात भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के डोमिनिका पुलिस की हिरासत में होने की तस्वीर सामने आई थी. चोकसी पर एंटीगुआ छोड़कर भागने का आऱोप है. डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की तस्वीरें सामने आई हैं, जो डोमिनिका मीडिया द्वारा जारी की गई हैं.

यह भी पढ़ें: डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, सामने आई तस्वीर

तस्वीरों में मेहुल चोकसी अपने साथ की गई मारपीट के निशान दिख रहे हैं और वो जेल की सलाखों के पीछे हैं. साथ ही उनके हाथ पर चोट के निशान भी मौजूद हैं. रविवार को सूत्रों के अनुसार भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में सरकारी संगरोध (quarantine) सुविधा में ले जाया गया है.

बता दें कि रविवार को यह खबर सामने आई थी कि भारत से एक प्राइवेट जेट विमान डोमिनिका गया है. इस बात की पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री जी ब्राउने ने की है. उल्लेखनीय है कि मेहुल चोकसी भारत के बैंक से कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा है.

यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टॉन ब्राउने ने कहा है कि डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर भारत का प्राइवेट जेट विमान खड़ा है. 'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया.

क्या है पूरा मामला
मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. दिलचस्प है कि चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.