नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के अपहरण के दावे की जांच एंटीगुआ व बारबुडा पुलिस करेगी. यह जानकारी एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.
एंटीगुआ न्यूज रूम की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राउन ने कहा कि चोकसी के वकील ने एंटीगुआ पुलिस को पत्र लिखकर अपने मुवक्किल के अपहरण की जांच कराने की मांग की थी. ब्राउन ने बताया कि पुलिस कमिश्नर को चोकसी के वकील का पत्र मिला है.
पढ़ें - मेहुल चोकसी को डोमिनिका पहुंचाने में 2 नावों की हो सकती है अहम भूमिका
वकील ने पत्र में उन लोगों के नाम दिए हैं, जो चोकसी का अपहरण कर उसे जबरन डोमिनिका ले जाने पर यकीन करते हैं. इसके चलते एंटीगुआ पुलिस ने चोकसी को कथित तौर पर 23 मई को जॉली हार्बर से अपहरण किए जाने के मामले जांच शुरू करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि चोकसी ने एंटीगुआ व बारबुडा से अपहरण कर डोमिनिका ले जाए जाने का दावा किया था. फिलहाल वह डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पुलिस की हिरासत में है, जहां से भारत सरकार उसे लाने का प्रयास कर रही है.
(पीटीआई -भाषा)