श्रीनगर : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस से एक प्रतिकूल सत्यापन रिपोर्ट मिलने के आधार पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट का आवेदन खारिज कर दिया है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख को भेजे गए पत्र में पासपोर्ट अधिकारी ने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन खारिज होने की सूचना उन्हें दी है. पत्र में कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
पत्र में कहा गया है कि महबूबा इस फैसले के खिलाफ विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित उच्चस्तरीय फोरम पर अपील कर सकती हैं.
पढ़ें :- कश्मीर मसले के समाधान के बिना शांति मुमकिन नहीं : महबूबा मुफ्ती
आवेदन खारिज होने पर पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि इससे कश्मीर में सामान्य हुए हालात की तस्वीर प्रदर्शित होती है.