जम्मू : कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (gulam nabi azad) के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान के एक दिन बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह भाजपा द्वारा की गई ज्यादतियों को खत्म करने के लिए इसे बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगी (Mehbooba statement on 370 remarks of gulam nabi azad) .
गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी बनाने की तैयारियों के बीच रविवार को कहा था कि वह अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर लोगों को गुमराह नहीं करेंगे, क्योंकि संसद में केवल दो तिहाई बहुमत वाली सरकार ही प्रावधान की बहाली सुनिश्चित कर सकती है.
जम्मू पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस आजादी के लिए लड़ रही थी, कई संगठन - जो आज हमें देशभक्ति पर ज्ञान देते हैं, देशद्रोह के लिए सर्टिफिकेट बांटते हैं वह- अंग्रेजों के साथ किसी भी टकराव के खिलाफ थे. उनके विचार में अंग्रेज इतने शक्तिशाली थे कि उन्हें चुनौती नहीं दी जा सकती थी. लेकिन इसने जवाहर लाल नेहरू, गांधी जी को आजादी के लिए लड़ने से नहीं रोका.
महबूबा ने कहा कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 37O को निरस्त किया गया है, उसने यहां के हालात को और खराब कर दिया है. जिस तरह से कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाकर अत्याचार को खत्म किया. वैसे ही यहां कई लोग मानते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल कर देंगे. महबूबा ने कहा कि क्या आपने कभी सोचा था कि लालकृष्ण आडवाणी यासीन मलिक से हाथ मिलाएंगे. मोदी बिना किसी आमंत्रण के पाकिस्तान जाएंगे. महबूबा ने कहा कि हम भाजपा की ज्यादतियों के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे और अनुच्छेद 370 की बहाली सुनिश्चित करेंगे.
पढ़ें- अनु. 370 की बहाली अब संभव नहीं, किसी को गुमराह नहीं करूंगा : गुलाम नबी आजाद