ETV Bharat / bharat

महबूबा का आरोप, उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं - mehbooba under house arrest

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि शनिवार को एक बार फिर प्रशासन द्वारा उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

महबूबा का आरोप
महबूबा का आरोप
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:01 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि शनिवार को एक बार फिर प्रशासन द्वारा उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

इस संबंध में महबूबा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया, 'मुझे आज अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया क्योंकि मैं कोकरनाग (अनंतनाग जिले) के लारनो इलाके के निवासी परवेज अहमद के परिवार से मिलने जा रही थी.'

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की गोलीबारी में परवेज मारा गया था और मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने जा रही थी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब महबूबा को उनके घर से निकलने से रोका गया है. पिछले महीने, पीडीपी नेता ने दावा किया था कि उन्हें फिर से नजरबंद कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने दक्षिण कश्मीर में त्राल जाने की योजना बनाई थी ताकि उस परिवार के साथ मिल सके, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सेना ने उन्हें पीटा था.

ये भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा : प्रियंका के समर्थन में उतरीं महबूबा, बोलीं- 'भारत महज एक कागजी लोकतंत्र'

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि शनिवार को एक बार फिर प्रशासन द्वारा उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

इस संबंध में महबूबा ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया, 'मुझे आज अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया क्योंकि मैं कोकरनाग (अनंतनाग जिले) के लारनो इलाके के निवासी परवेज अहमद के परिवार से मिलने जा रही थी.'

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की गोलीबारी में परवेज मारा गया था और मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने जा रही थी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब महबूबा को उनके घर से निकलने से रोका गया है. पिछले महीने, पीडीपी नेता ने दावा किया था कि उन्हें फिर से नजरबंद कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने दक्षिण कश्मीर में त्राल जाने की योजना बनाई थी ताकि उस परिवार के साथ मिल सके, जिन्होंने आरोप लगाया था कि सेना ने उन्हें पीटा था.

ये भी पढ़ें - लखीमपुर हिंसा : प्रियंका के समर्थन में उतरीं महबूबा, बोलीं- 'भारत महज एक कागजी लोकतंत्र'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.