ETV Bharat / bharat

रोजगार पर महबूबा ने पीएम से पूछे सवाल, कहा- कहां हैं 30 हजार नौकरियां - Mehbooba Mufti

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बिजबेहरा में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद 30 हजार युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:28 PM IST

बिजबेहरा : पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) रविवार को बिजबेहरा पहुंची. यहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल उर रहमान के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद 30,000 युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह यहां के युवा रोज सड़कों पर उतरते हैं, यही जवाब है कि यहां क्या-क्या नौकरियां दी गई हैं.

रोजगार पर महबूबा ने पीएम से पूछे सवाल

उन्होंने कहा कि यहां बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री का यह बयान युवाओं के जख्मों पर नमक डालने की तरह है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कई महीनों से टॉरगेट किलिंग होती रही है और अब भी कश्मीरी पंडित यहां से भाग रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कश्मीर से कश्मीरी पंडित क्यों भाग रहे हैं, कश्मीरी पंडित जम्मू में विरोध कर रहे हैं जबकि दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी की सरकार है.

ये भी पढ़ें - मीडिया में बहस के मुद्दों की प्राथमिकता से आश्चर्यचकित हूं : महबूबा मुफ्ती

बिजबेहरा : पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) रविवार को बिजबेहरा पहुंची. यहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल उर रहमान के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद 30,000 युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह यहां के युवा रोज सड़कों पर उतरते हैं, यही जवाब है कि यहां क्या-क्या नौकरियां दी गई हैं.

रोजगार पर महबूबा ने पीएम से पूछे सवाल

उन्होंने कहा कि यहां बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री का यह बयान युवाओं के जख्मों पर नमक डालने की तरह है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पिछले कई महीनों से टॉरगेट किलिंग होती रही है और अब भी कश्मीरी पंडित यहां से भाग रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कश्मीर से कश्मीरी पंडित क्यों भाग रहे हैं, कश्मीरी पंडित जम्मू में विरोध कर रहे हैं जबकि दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी की सरकार है.

ये भी पढ़ें - मीडिया में बहस के मुद्दों की प्राथमिकता से आश्चर्यचकित हूं : महबूबा मुफ्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.