जम्मू: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की है. जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'महात्मा गांधी ने भाईचारे के लिए अपनी जान दे दी और राहुल गांधी उसी भावना को आगे बढ़ा रहे हैं.'
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, 'इस देश में गांधी और नेहरू और धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे और लोकतंत्र की विरासत है. पिछले 7-8 सालों से लोकतंत्र की जड़ें चरमरा रही हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर राहुल गांधी द्वारा दी श्रद्धांजलि के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने देश को एकजुट करने के लिए यात्रा को आयोजित करने का साहस किया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : श्रीनगर की युवती पर एसिड अटैक मामले में मुख्य आरोपी के बयान दर्ज
हम उन्हें सलाम करते हैं. लोकतंत्र की यह विशेषता है कि विरोधी, चाहे जीवित हों या ना हो उन्हें सम्मान देते हैं. हालांकि, मौजूदा सरकार ने पिछले 8 सालों से इस देश की लोकतांत्रिक जड़ों को तोड़ दिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय देश में भारत जोड़ो यात्रा पर हैं और 15 जनवरी को वह जम्मू पहुंचेंगे जहां जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला सहित अन्य राजनीतिक दल मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जनवरी के अंत में कश्मीर पहुंचेगी.