ETV Bharat / bharat

मेघालय: वेस्ट गारो हिल्स में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 संदिग्ध अपहरणकर्ता ढेर - पुलिस के साथ मुठभेड़

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 संदिग्ध अपहरणकर्ता मारे गए. वेस्ट गारो हिल्स जिला के एसपी वीएस राठौर ने बताया कि उनके अपहरणकर्ताओं के पास से 1 एके सीरीज राइफल, 1 पिस्टल, 1 छलावरण बैग के साथ 23 राउंड 7.62 मिमी और 9 राउंड 9 मिमी गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है.

पुलिस के साथ मुठभेड़
पुलिस के साथ मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 10:59 PM IST

वेस्ट गारो हिल्स (मेघालय): मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में गुरुवार को दो हथियारबंद अपहर्ता पुलिस मुठभेड़ में मारे गये और उनके द्वारा अपहृत दो लोगों को मुक्त करा लिया गया. इस बात की जानकारी पुलिस के अधिकारियों ने दी है. पुलिस के अनुसार डिब्रू पर्वतीय संरक्षित वन में तड़के पुलिस ने अपहर्ताओं का पीछा किया और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपहर्ता मारे गये.

  • Meghalaya | 2 suspected kidnappers killed in an encounter with police in West Garo Hills. 1 AK series rifle, 1 pistol, 1 camouflage bag with 23 rounds of 7.62 mm and 9 rounds of 9 mm ammunition & other incriminating materials also recovered: VS Rathore, SP West Garo Hills dist pic.twitter.com/fLPq3Zp2kD

    — ANI (@ANI) November 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि अपहर्ताओं ने एक नाबालिग समेत असम के दो लोगों को बंधक बना रखा था और उन्होंने दोनों के लिए 30-30 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी. मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने ट्वीट किया कि 'चौकस पुलिस ने जवाबी गोलीबारी में दो अपहर्ताओं को मार गिराया तथा उनके पास से एक एके47, एक पिस्तौल, 31 गोलियां तथा 33 उपयोग हो चुकी गोलियां बरामद कीं. दोनों व्यक्तियों को मुक्त करा लिया गया है.'

पुलिस एवं पुलिस महानिदेशक एल आर बिश्नोई की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपहर्ता राज्य के निवासी नहीं थे और उन्होंने मेघालय में शांति भंग करने की चेष्टा की थी. सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपहर्ता मारे गये और उनके शवों के पास हथियार मिले.

पढ़ें: होमगार्ड को कराना था पथरी का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाल ली किडनी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहृत लोगों में एक गुवाहाटी का रहने वाला और टैक्सी चालक है जो चार नवंबर से लापता था. उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को असम की ग्वालपारा पुलिस ने मेघालय पुलिस से कहा था कि एक बच्चे को अगवा कर पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में रखा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

वेस्ट गारो हिल्स (मेघालय): मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में गुरुवार को दो हथियारबंद अपहर्ता पुलिस मुठभेड़ में मारे गये और उनके द्वारा अपहृत दो लोगों को मुक्त करा लिया गया. इस बात की जानकारी पुलिस के अधिकारियों ने दी है. पुलिस के अनुसार डिब्रू पर्वतीय संरक्षित वन में तड़के पुलिस ने अपहर्ताओं का पीछा किया और पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपहर्ता मारे गये.

  • Meghalaya | 2 suspected kidnappers killed in an encounter with police in West Garo Hills. 1 AK series rifle, 1 pistol, 1 camouflage bag with 23 rounds of 7.62 mm and 9 rounds of 9 mm ammunition & other incriminating materials also recovered: VS Rathore, SP West Garo Hills dist pic.twitter.com/fLPq3Zp2kD

    — ANI (@ANI) November 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि अपहर्ताओं ने एक नाबालिग समेत असम के दो लोगों को बंधक बना रखा था और उन्होंने दोनों के लिए 30-30 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी. मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने ट्वीट किया कि 'चौकस पुलिस ने जवाबी गोलीबारी में दो अपहर्ताओं को मार गिराया तथा उनके पास से एक एके47, एक पिस्तौल, 31 गोलियां तथा 33 उपयोग हो चुकी गोलियां बरामद कीं. दोनों व्यक्तियों को मुक्त करा लिया गया है.'

पुलिस एवं पुलिस महानिदेशक एल आर बिश्नोई की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपहर्ता राज्य के निवासी नहीं थे और उन्होंने मेघालय में शांति भंग करने की चेष्टा की थी. सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में अपहर्ता मारे गये और उनके शवों के पास हथियार मिले.

पढ़ें: होमगार्ड को कराना था पथरी का ऑपरेशन, डॉक्टर ने निकाल ली किडनी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहृत लोगों में एक गुवाहाटी का रहने वाला और टैक्सी चालक है जो चार नवंबर से लापता था. उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को असम की ग्वालपारा पुलिस ने मेघालय पुलिस से कहा था कि एक बच्चे को अगवा कर पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में रखा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 10, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.