नई दिल्ली : भारत की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ली द्रियान का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत किया. दाेनाें देशाें के मंत्रियाें के बीच रक्षा, व्यापार, शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दाें पर बैठक चल रही है.
दूतावास ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें : रूसी विदेश मंत्री का दौरा : जयशंकर ने ऊर्जा सहयोग और इन मुद्दों पर की चर्चा
बता दें कि उनकी यह यात्रा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए पर आधारित है.
इसके पहले विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा काे लेकर कहा था कि इससे कोविड-19 परिदृश्य के बाद व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय भागीदारी को और मजबूती मिलेगी.
मंत्रालय के मुताबिक, द्रियान, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे तथा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वार्ता करेंगे.