अयोध्याः सर्किट हाउस परिसर में श्री राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की. बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कई पदाधिकारी व कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो और टीसीएस के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) की अब तक की प्रगति पर चर्चा हुई. साथ ही ओपन एयर थिएटर समेत कई तरह की सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में यात्रियों के वाहनों की पार्किंग और उनके ठहरने के इंतजाम पर चर्चा की गई. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को दो दिवसीय बैठक में कई अहम चर्चाएं हुईं. पहले सत्र में हमने अयोध्या में उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां पर यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा राम जन्मभूमि मुख्य मार्ग में जिन दुकानदारों की दुकानों को तोड़ा गया है उन्हें पुनर्स्थापित करने की कहां व्यवस्था की गई है, इस पर भी चर्चा की गई. कोशिश है कि वाहनों की पार्किंग वहां हो जहां पर व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए.ऐसे कुछ स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है. वहां पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की राह में इस बाधा को ढहाने में जुटा बुलडोजर, ये है तैयारी
मंदिर निर्माण पर फिल्म निर्माण की तैयारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के मंदिर पर एक फिल्म का निर्माण किया जाना है. इसके लिए प्रसार भारती को निर्देशित किया गया है. प्रसार भारती ने एक एजेंसी का चयन किया है जो भगवान राम के मंदिर पर एक फिल्म का निर्माण करेगी.इसके लिए तस्वीरों का और वीडियो का संकलन शुरू किया जा चुका है बाकी का कार्य मंदिर निर्माण पूरा होने पर संपन्न होगा.
भगवान राम के मंदिर की विशेषता के रूप में ट्रस्ट एक बड़ी योजना पर काम कर रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि रामनवमी के दिन भगवान राम के जन्म के समय ठीक 12:00 बजे भगवान सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़े.इसके लिए कार्य योजना पर काम चल रहा है. अंतरिक्ष विज्ञानी इस विषय पर काम कर रहे हैं कि जिस दिन भगवान राम लला का जन्मोत्सव मनाया जाए उस दिन भगवान सूर्य की किरणें ठीक 12:00 बजे उनके मस्तक पर चमकती हुई दिखाई दे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप