ETV Bharat / bharat

Watch: सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान के 'हीरो' मुन्ना को था खुद पर पूरा भरोसा - सिलक्यारा सुरंग

उत्तर काशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने में जब काबिल इंजीनियरों और मशीनों ने हार मान ली तो मुन्ना कुरैशी और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला. उन्होंने महज 26 घंटे में सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने का रास्ता बना दिया. अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने वाले मुन्ना कुरैशी ने ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की. Silkyara Tunnel rescue, Munna Qureshi Exclusive Interview, Silkyara Tunnel in Uttarkashi.

Exclusive Interview with Munna Qureshi
मुन्ना कुरैशी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 10:01 PM IST

खास बातचीत

नई दिल्ली: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले मुन्ना कुरैशी ने कहा कि 'जब जानकारी मिली कि 41 मजदूरों पर संकट है, तो मेरे मन में एक ही बात थी कि सभी मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालना है.'

मुन्ना ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद लगा कि सुरंग से सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने में 24 से 36 घंटे लग सकते हैं. लेकिन हमने यह कार्य मात्र 26 घंटे में पूरा करके दिखाया. जब सुरंग में फंसे सभी मजदूर बाहर आए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी ने मुझे गले लगाकर धन्यवाद दिया.

जब हमारे संवाददाता ने इस तकनीक के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस तकनीक पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन जल बोर्ड और अन्य संस्थानों में इस तकनीक के जरिए काफी काम किया जाता है. इस तकनीक में मशीनों का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि हाथ और छेनी हथौड़े से जमीन की खुदाई की जाती है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने इकराम कुरेशी से भी बात की. सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए रास्ता बनाने वाले 12 लोगों में से 8 लोग इकराम कुरेशी के लिए काम करते हैं. इकराम क़ुरैशी ने बताया कि इस तकनीक को जैक-पुशिंग या रैट-पुशिंग कहा जाता है क्योंकि चूहा अपने हाथों से खुदाई करता है और इस तकनीक में खुदाई भी हाथों से की जाती है.

इकराम क़ुरैशी ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि उनके साथ काम करने वाले लोगों ने सफलतापूर्वक अपना काम पूरा किया. उन्होंने कहा कि ये सभी श्रमिक अब किराये के मकानों में रह रहे हैं जबकि पूरा देश इनके हुनर ​​को पहचान रहा है इसलिए सरकार को इनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए और इनके लिए सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें

'कितना गंभीर था सिलक्यारा टनल ऑपरेशन', केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ईटीवी भारत को बताई पूरी बात

श्रमिकों ने पीएम मोदी से आपबीती साझा की, बताया- मनोबल ऊंचा रखने के लिए क्या-क्या किया

खास बातचीत

नई दिल्ली: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले मुन्ना कुरैशी ने कहा कि 'जब जानकारी मिली कि 41 मजदूरों पर संकट है, तो मेरे मन में एक ही बात थी कि सभी मजदूरों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालना है.'

मुन्ना ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद लगा कि सुरंग से सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने में 24 से 36 घंटे लग सकते हैं. लेकिन हमने यह कार्य मात्र 26 घंटे में पूरा करके दिखाया. जब सुरंग में फंसे सभी मजदूर बाहर आए तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी ने मुझे गले लगाकर धन्यवाद दिया.

जब हमारे संवाददाता ने इस तकनीक के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस तकनीक पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन जल बोर्ड और अन्य संस्थानों में इस तकनीक के जरिए काफी काम किया जाता है. इस तकनीक में मशीनों का प्रयोग नहीं किया जाता बल्कि हाथ और छेनी हथौड़े से जमीन की खुदाई की जाती है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने इकराम कुरेशी से भी बात की. सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए रास्ता बनाने वाले 12 लोगों में से 8 लोग इकराम कुरेशी के लिए काम करते हैं. इकराम क़ुरैशी ने बताया कि इस तकनीक को जैक-पुशिंग या रैट-पुशिंग कहा जाता है क्योंकि चूहा अपने हाथों से खुदाई करता है और इस तकनीक में खुदाई भी हाथों से की जाती है.

इकराम क़ुरैशी ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि उनके साथ काम करने वाले लोगों ने सफलतापूर्वक अपना काम पूरा किया. उन्होंने कहा कि ये सभी श्रमिक अब किराये के मकानों में रह रहे हैं जबकि पूरा देश इनके हुनर ​​को पहचान रहा है इसलिए सरकार को इनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए और इनके लिए सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें

'कितना गंभीर था सिलक्यारा टनल ऑपरेशन', केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ईटीवी भारत को बताई पूरी बात

श्रमिकों ने पीएम मोदी से आपबीती साझा की, बताया- मनोबल ऊंचा रखने के लिए क्या-क्या किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.