ETV Bharat / bharat

पत्नी के Extra Marital Affaire से नाखुश पति ने फिल्मी अंदाज में प्रेमी को सिखाया सबक, अधमरा करके गंगनहर में फेंका - पत्नी के प्रेमी की हत्या

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. यहां पति ने पत्नी के आशिक को पहले उसके ही मोबाइल नंबर से मैसेज करके एक स्थान पर बुलाया. पत्नी का प्रेमी जब अपने दोस्त के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचा तो युवक ने दोनों को मारपीट कर अधमरा कर दिया और दोनों को गंगनहर में फेंक दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 1:12 PM IST

मेरठ: पति पत्नी और वो का एक ताजा मामला मेरठ में सामने आया है. शादी के बाद भी जब पत्नी ने अपने पुराने आशिक के साथ बातचीत करना बंद नहीं किया तो पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसके बारे में कोई सोच ही नहीं सकता. पति ने पत्नी के आशिक को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. इसके तहत उसने पहले पत्नी के मोबाइल फोन से मैसेज करके प्रेमी को बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट की.

इसके बाद उसे अधमरा करके गंगहर में फेंक दिया. इतना ही नहीं पत्नी के आशिक के साथ एक अन्य युवक भी आया था. उसे भी अधमरा करके गंगनहर में फेंक दिया. लेकिन, ये राज ज्यादा देर तक छिपा न रह सका और अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रिंस ने सुनियोजित तरीके से वारदात के दिया अंजामः मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. जिले के जानी थाना क्षेत्र के सिसौला गांव का रहने वाले युवक प्रिंस की पत्नी के किसी और से संबंध थे. पुलिस के मुताबिक पत्नी के आशिक को प्रिंस ने सुनियोजित तरीके से पहले 26 अगस्त की रात एक निर्धारित स्थान पर बुलाया. प्रिंस ने उसको पत्नी के मोबाइस से मैसेज करके बुलाया था. अपनी प्रेमिका का मैसेज देखकर परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव का रहने वाला विशाल उम्र 24 वर्ष रह नहीं पाया और वह अपने दोस्त भूपेंद्र उम्र 21 वर्ष के साथ बताए गए स्थान पर चला गया.

पत्नी के मोबाइल से मैसेज करके बुलायाः निर्धारित स्थान पर प्रिंस ने पहले से ही उन्हें पीटने का पूरा इंतजाम किया हुआ था. प्रिंस ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया और उनकी पहले खूब पिटाई की. उसके बाद गंगनहर में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त इतना शातिर था कि उसने उन दोनों के मोबाइल मेरठ के शताब्दीनगर इलाके में फेंक दिए थे, जबकि जिस बाइक पर दोनों वहां पहुंचे थे उसको भी गंगनहर में फेंक दिया.

पुलिस ने महिला को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनायाः एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया गया कि परतापुर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले प्रिंस और उसके दो दोस्तों आकाश और चंदर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही प्रिंस की पत्नी सोनिया को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया है. पुलिस को अभी गंगनहर से विशाल और भूपेंद्र की बॉडी नहीं मिली है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

एक ही गांव के दो युवकों के गायब होने पर पुलिस अलर्ट हुईः परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव के रहने वाले विशाल पुत्र ओमपाल और भूपेंद्र पुत्र ब्रजमोहन 26 अगस्त की शाम से लापता थे. पहले तो दोनों के परिजन उन्हें खोजते रहे लेकिन जब वे नहीं मिले तो अंत में विशाल के परिजनों की तरफ से 30 अगस्त को परतापुर थाने में विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पांच सितंबर को भूपेंद्र के परिजनों ने भी परतापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसके बाद जब एक ही गांव के दो युवकों के गायब होने का मामला पुलिस के सामने आया तब पुलिस चेती और पड़ताल शुरू की.

पुलिस को कैसे पता चली पूरी कहानीः एसपी देहात ने बताया कि दोनों गुमशुदा युवकों के मामले की जांच इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार को दी गई. जब इंस्पेक्टर ने गांव में इस मामले में पड़ताल की तो पता चला कि विशाल के सोनिया से प्रेम संबंध थे. सोनिया की तीन माह पूर्व शादी होने की बात भी पुलिस को लोगों ने बताई. इस मामले में पुलिस ने और भी तमाम बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की. जिसके बाद पता चला कि रहस्यमयी ढंग से गायब हुए विशाल के बारे में सोनिया के पति प्रिंस को जानकारी हो गई थी.

पत्नी से प्रिंस बोला था, विशाल का इंतजाम कर दियाः प्रिंस से विशाल की कहासुनी भी हुई थी. उसके बाद पुलिस ने इस बिंदु पर अपनी पड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद विशाल की कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें साफ हुआ कि विशाल और सोनिया लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में थे. इतना ही नहीं आखिरी बार भी जो बात हुई थी वो भी उन दोनों ने ही की थीं. पुलिस ने इसके बाद सोनिया के घर जाकर पूछताछ की. पहले तो वह खामोश रही, लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल सामने रखी तो वह टूट गई. उसने बताया कि उसके पति ने उससे लौट कर बताया था कि विशाल का इंतजाम कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस को पकड़ा तो उसने पूरी घटना का उसने खुलासा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार

मेरठ: पति पत्नी और वो का एक ताजा मामला मेरठ में सामने आया है. शादी के बाद भी जब पत्नी ने अपने पुराने आशिक के साथ बातचीत करना बंद नहीं किया तो पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि उसके बारे में कोई सोच ही नहीं सकता. पति ने पत्नी के आशिक को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. इसके तहत उसने पहले पत्नी के मोबाइल फोन से मैसेज करके प्रेमी को बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट की.

इसके बाद उसे अधमरा करके गंगहर में फेंक दिया. इतना ही नहीं पत्नी के आशिक के साथ एक अन्य युवक भी आया था. उसे भी अधमरा करके गंगनहर में फेंक दिया. लेकिन, ये राज ज्यादा देर तक छिपा न रह सका और अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रिंस ने सुनियोजित तरीके से वारदात के दिया अंजामः मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है. जिले के जानी थाना क्षेत्र के सिसौला गांव का रहने वाले युवक प्रिंस की पत्नी के किसी और से संबंध थे. पुलिस के मुताबिक पत्नी के आशिक को प्रिंस ने सुनियोजित तरीके से पहले 26 अगस्त की रात एक निर्धारित स्थान पर बुलाया. प्रिंस ने उसको पत्नी के मोबाइस से मैसेज करके बुलाया था. अपनी प्रेमिका का मैसेज देखकर परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव का रहने वाला विशाल उम्र 24 वर्ष रह नहीं पाया और वह अपने दोस्त भूपेंद्र उम्र 21 वर्ष के साथ बताए गए स्थान पर चला गया.

पत्नी के मोबाइल से मैसेज करके बुलायाः निर्धारित स्थान पर प्रिंस ने पहले से ही उन्हें पीटने का पूरा इंतजाम किया हुआ था. प्रिंस ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया और उनकी पहले खूब पिटाई की. उसके बाद गंगनहर में फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त इतना शातिर था कि उसने उन दोनों के मोबाइल मेरठ के शताब्दीनगर इलाके में फेंक दिए थे, जबकि जिस बाइक पर दोनों वहां पहुंचे थे उसको भी गंगनहर में फेंक दिया.

पुलिस ने महिला को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनायाः एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया गया कि परतापुर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले प्रिंस और उसके दो दोस्तों आकाश और चंदर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही प्रिंस की पत्नी सोनिया को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया है. पुलिस को अभी गंगनहर से विशाल और भूपेंद्र की बॉडी नहीं मिली है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

एक ही गांव के दो युवकों के गायब होने पर पुलिस अलर्ट हुईः परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव के रहने वाले विशाल पुत्र ओमपाल और भूपेंद्र पुत्र ब्रजमोहन 26 अगस्त की शाम से लापता थे. पहले तो दोनों के परिजन उन्हें खोजते रहे लेकिन जब वे नहीं मिले तो अंत में विशाल के परिजनों की तरफ से 30 अगस्त को परतापुर थाने में विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पांच सितंबर को भूपेंद्र के परिजनों ने भी परतापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसके बाद जब एक ही गांव के दो युवकों के गायब होने का मामला पुलिस के सामने आया तब पुलिस चेती और पड़ताल शुरू की.

पुलिस को कैसे पता चली पूरी कहानीः एसपी देहात ने बताया कि दोनों गुमशुदा युवकों के मामले की जांच इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार को दी गई. जब इंस्पेक्टर ने गांव में इस मामले में पड़ताल की तो पता चला कि विशाल के सोनिया से प्रेम संबंध थे. सोनिया की तीन माह पूर्व शादी होने की बात भी पुलिस को लोगों ने बताई. इस मामले में पुलिस ने और भी तमाम बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल की. जिसके बाद पता चला कि रहस्यमयी ढंग से गायब हुए विशाल के बारे में सोनिया के पति प्रिंस को जानकारी हो गई थी.

पत्नी से प्रिंस बोला था, विशाल का इंतजाम कर दियाः प्रिंस से विशाल की कहासुनी भी हुई थी. उसके बाद पुलिस ने इस बिंदु पर अपनी पड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद विशाल की कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें साफ हुआ कि विशाल और सोनिया लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में थे. इतना ही नहीं आखिरी बार भी जो बात हुई थी वो भी उन दोनों ने ही की थीं. पुलिस ने इसके बाद सोनिया के घर जाकर पूछताछ की. पहले तो वह खामोश रही, लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल सामने रखी तो वह टूट गई. उसने बताया कि उसके पति ने उससे लौट कर बताया था कि विशाल का इंतजाम कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस को पकड़ा तो उसने पूरी घटना का उसने खुलासा कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.