ETV Bharat / bharat

कोरोना टीकाकरण अभियान : पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगा टीका - भारत में कोरोना टीकाकरण

कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा. अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. कुल 3,351 साइटों पर टीकाकरण सत्र के आयोजन में कुल 16,755 कर्मचारी शामिल रहे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है.'

शनिवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि टीकाकरण के बाद अभी तक अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है.

अतिरिक्त सचिव ने कहा कि पहले दिन टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

भारत में पहला कोरोना वायरस मामले का पता चलने के लगभग एक साल बाद विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. देश में अभी तक एक करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसकी वजह से 1.5 लाख से अधिक अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना टीकाकरण अभियान
कोरोना टीकाकरण अभियान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश ने सबसे अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया, उसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई.

दिल्ली में पहले दिन 3,403 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

केंद्र सरकार ने पहले दिन तीन लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था.

स्वास्थ्य अधिकारी अगनानी ने कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) एप्लिकेशन के साथ हुई दिक्कतों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कुछ सत्र स्थलों पर लाभार्थी सूची को अपलोड करने में देरी हुई.

पढ़ें- टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीनेशन ड्राइव में दो तरह के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोविशील्ड टीका सभी राज्यों को दिया गया है. कोवैक्सीन टीका 12 राज्यों को दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 16,401 लोगों ने टीका प्राप्त किया. गुजरात में 8,557, महाराष्ट्र में 15,727, मध्य प्रदेश में 6,739, केरल में 7,206, उत्तर प्रदेश में 15,975, पश्चिम बंगाल में 9,578, राजस्थान में 9,279, ओडिशा में 8,675 और नगालैंड में 499 लोगों को कोविड टीका लगाया गया है.

वहीं, 2,182 रक्षा कर्मियों को भी टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका लगाया गया.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि देशभर में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. कुल 3,351 साइटों पर टीकाकरण सत्र के आयोजन में कुल 16,755 कर्मचारी शामिल रहे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई है.'

शनिवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने कहा कि टीकाकरण के बाद अभी तक अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है.

अतिरिक्त सचिव ने कहा कि पहले दिन टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

भारत में पहला कोरोना वायरस मामले का पता चलने के लगभग एक साल बाद विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. देश में अभी तक एक करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसकी वजह से 1.5 लाख से अधिक अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना टीकाकरण अभियान
कोरोना टीकाकरण अभियान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश ने सबसे अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया, उसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई.

दिल्ली में पहले दिन 3,403 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

केंद्र सरकार ने पहले दिन तीन लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था.

स्वास्थ्य अधिकारी अगनानी ने कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) एप्लिकेशन के साथ हुई दिक्कतों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि कुछ सत्र स्थलों पर लाभार्थी सूची को अपलोड करने में देरी हुई.

पढ़ें- टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीनेशन ड्राइव में दो तरह के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोविशील्ड टीका सभी राज्यों को दिया गया है. कोवैक्सीन टीका 12 राज्यों को दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 16,401 लोगों ने टीका प्राप्त किया. गुजरात में 8,557, महाराष्ट्र में 15,727, मध्य प्रदेश में 6,739, केरल में 7,206, उत्तर प्रदेश में 15,975, पश्चिम बंगाल में 9,578, राजस्थान में 9,279, ओडिशा में 8,675 और नगालैंड में 499 लोगों को कोविड टीका लगाया गया है.

वहीं, 2,182 रक्षा कर्मियों को भी टीकाकरण अभियान के पहले दिन टीका लगाया गया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.