ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हमले को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- 'स्थिति पर लगातार नजर' - पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध

भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहता है, लेकिन यह तभी संभव है जब आतंकवाद से मुक्त माहौल हो. वहीं ऑस्ट्रेलिया में छात्र पर हुए हमले को लेकर भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को चाकू मारे जाने की घटना को बेहद दुखद बताते हुए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि आस्ट्रेलिया इस मामले से गंभीरता से निपटेगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि 'केनबरा में भारतीय उच्चायोग वहां स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.'

उन्होंने कहा कि केनबरा में भारतीय उच्चायोग और सिडनी में महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के सम्पर्क में है. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है. छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है. उम्मीद है कि इस मामले को गंभीरता से देखा जायेगा, अपराधियों को पकड़ा जायेगा एवं कार्रवाई की जायेगी . प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय मिशन, छात्र (शुभम गर्ग) के परिवार के सदस्यों के साथ सम्पर्क में है और उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को सुगम बनाने में मदद कर रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह नस्ली हमला है, बागची ने कहा कि वह किसी प्रकार की कोई अटकल नहीं लगाना चाहते हैं और पूरा ध्यान छात्र के उपचार पर है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में छह अक्टूबर को लूट के इरादे से एक हमलावर ने 28 वर्षीय भारतीय छात्र के चेहरे, सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए थे. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि घटना छह अक्टूबर को रात करीब साढ़े 10 बजे की है और उस समय शुभम गर्ग पैसिफिक हाईवे पर पैदल जा रहा था.

मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर भी विदेश मंत्रालय का बयान

वहीं दूसरी ओर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन एफटीए को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा कर रहे हैं और इस चर्चा को कारोबार मंत्रियों पर छोड़ देना चाहिए. अरिंदम बागची ने कहा कि 'जैसा हमने पहले कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने में दोनों पक्ष दिलचस्पी रखते हैं. इस विषय में वार्ता जारी है.' उन्होंने कहा कि 'यह कारोबार वार्ता है और अच्छा होगा कि इस विषय को दोनों देशों के कारोबार मंत्रियों पर छोड़ दिया जाना चाहिए.'

पढ़ें: अफ्रीकी देश माली में बस में ब्लास्ट, 11 की मौत

ब्रिटेन के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने की दीपावली की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि 'मुझे लगता है कि दीपावली का समय एक लक्ष्य के रूप में रखा गया था लेकिन यह केवल एक लक्ष्य है.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की आव्रजन संबंधी विवादास्पद टिप्पणी और एफटीए वार्ता को दीपावली तक पूरा करने के लक्ष्य के बारे में पूछा गया था.

इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं, लेकिन हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही बातचीत हो सकती है. बता दें कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत करने की बात कह रहा है. लेकिन भारत पाकिस्तान से आतंकवाद पर 'बात करने के लिए कह रहा है.

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय छात्र को चाकू मारे जाने की घटना को बेहद दुखद बताते हुए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि आस्ट्रेलिया इस मामले से गंभीरता से निपटेगा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि 'केनबरा में भारतीय उच्चायोग वहां स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.'

उन्होंने कहा कि केनबरा में भारतीय उच्चायोग और सिडनी में महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के सम्पर्क में है. उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है. छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है. उम्मीद है कि इस मामले को गंभीरता से देखा जायेगा, अपराधियों को पकड़ा जायेगा एवं कार्रवाई की जायेगी . प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय मिशन, छात्र (शुभम गर्ग) के परिवार के सदस्यों के साथ सम्पर्क में है और उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को सुगम बनाने में मदद कर रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह नस्ली हमला है, बागची ने कहा कि वह किसी प्रकार की कोई अटकल नहीं लगाना चाहते हैं और पूरा ध्यान छात्र के उपचार पर है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में छह अक्टूबर को लूट के इरादे से एक हमलावर ने 28 वर्षीय भारतीय छात्र के चेहरे, सीने और पेट पर चाकू से कई वार किए थे. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि घटना छह अक्टूबर को रात करीब साढ़े 10 बजे की है और उस समय शुभम गर्ग पैसिफिक हाईवे पर पैदल जा रहा था.

मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर भी विदेश मंत्रालय का बयान

वहीं दूसरी ओर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन एफटीए को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा कर रहे हैं और इस चर्चा को कारोबार मंत्रियों पर छोड़ देना चाहिए. अरिंदम बागची ने कहा कि 'जैसा हमने पहले कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने में दोनों पक्ष दिलचस्पी रखते हैं. इस विषय में वार्ता जारी है.' उन्होंने कहा कि 'यह कारोबार वार्ता है और अच्छा होगा कि इस विषय को दोनों देशों के कारोबार मंत्रियों पर छोड़ दिया जाना चाहिए.'

पढ़ें: अफ्रीकी देश माली में बस में ब्लास्ट, 11 की मौत

ब्रिटेन के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने की दीपावली की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि 'मुझे लगता है कि दीपावली का समय एक लक्ष्य के रूप में रखा गया था लेकिन यह केवल एक लक्ष्य है.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन की आव्रजन संबंधी विवादास्पद टिप्पणी और एफटीए वार्ता को दीपावली तक पूरा करने के लक्ष्य के बारे में पूछा गया था.

इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं, लेकिन हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही बातचीत हो सकती है. बता दें कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत करने की बात कह रहा है. लेकिन भारत पाकिस्तान से आतंकवाद पर 'बात करने के लिए कह रहा है.

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.