ETV Bharat / bharat

Russia Ukraine War: मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोक, पेप्सी ने रूस में कारोबार किया बंद - Russia Ukraine News

हाल ही में मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने यह घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं. इधर जनरल इलेक्ट्रिक ने भी एक ट्वीट में बताया कि वह रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से निलंबित कर रहा है. हालांकि कंपनी ने कहा कि रूस में मौजूदा बिजली सेवाओं के लिए आवश्यक सामान और चिकित्सा उपकरण संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी.

McDonald suspend business in Russia
मैकडॉनल्ड्स स्टारबक्स कोका-कोला पेप्सिको
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:52 AM IST

डेट्रॉयट (अमेरिका): मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको एवं जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने यह घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं. मैकडॉनल्ड्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा, 'हमारे सिद्धांतों के अनुसार, हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते.'

शिकागो स्थित बर्गर की दिग्गज कंपनी ने कहा कि, 'कंपनी अस्थायी रूप से रूस में 850 स्टोर बंद करेगी, लेकिन वह अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी, जिन्होंने मैकडॉनल्ड्स ब्रांड के लिए अपना खून-पसीना लगाया है.' केम्पचिंस्की ने यह भी कहा कि, 'हमारे जैसे वैश्विक ब्रांड के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है और चीजों पर विचार करना जरूरी है.' वहीं स्टारबक्स ने भी गत शुक्रवार कहा था कि वह अपने 130 रूसी स्टोर से होने वाले लाभ को यूक्रेन में मानवीय राहत प्रयासों के लिए दान कर रहा है. इसके साथ ही मशहूर पेय ब्रांड कोका-कोला ने भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा की है. हालांकि कंपनी ने इस संबंध में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई. कोक की साझेदार, स्विट्जरलैंड स्थित कोका-कोला हेलेनिक बॉटलिंग कंपनी के पास रूस में 10 बॉटलिंग प्लांट हैं, जो इसका सबसे बड़ा बाजार है. कोका-कोला हेलेनिक बॉटलिंग कंपनी में कोक की 21 फीसदी हिस्सेदारी है.

वहीं पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक ने भी रूस में आंशिक रूप से अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है. पेप्सिको ने कहा कि वह रूस में अपने पेय पदार्थ की बिक्री बंद करेगा. वह, इसके साथ ही वह वहां हर प्रकार के पूंजी निवेश और प्रचार गतिविधियों को भी निलंबित करेगा. हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह अपने 20,000 रूसी कर्मचारियों और 40,000 रूसी कृषि श्रमिकों का समर्थन जारी रखने के लिए दूध, बेबी फॉर्मूला और बेबी फूड का उत्पादन जारी रखेगी. इधर जनरल इलेक्ट्रिक ने भी एक ट्वीट में बताया कि वह रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से निलंबित कर रहा है. कंपनी ने कहा कि रूस में मौजूदा बिजली सेवाओं के लिए आवश्यक सामान और चिकित्सा उपकरण संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी.

यह भी पढ़ें-रूस के डिप्टी पीएम की चेतावनी, प्रतिबंध लगाया तो क्रूड ऑयल की कीमत होगी 300 डॉलर के पार

गौरतलब है कि इससे पहले, केएफसी और पिज्जा हट की मूल कम्पनी यम ब्रांड्स ने मंगलवार देर रात कहा था कि उसने रूस में कंपनी के स्वामित्व वाले 70 केएफसी रेस्तरां को अस्थायी रूप से बंद करने की योजना बनाई है. साथ ही, वह रूस में सभी 50 पिज्जा हट रेस्तरां को बंद करने के लिए एक फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे हैं. वहीं, बर्गर किंग ने कहा कि वह रूस में अपने 800 स्टोर से होने वाले मुनाफे को राहत प्रयासों के लिए दे रहा है. वहीं प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी अमेजन ने मंगलवार को कहा था कि वह क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क और अमेजन वेब सर्विसेज पर रूस और बेलारूस में नए खाते नहीं बन पाएंगे. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी में यूक्रेन पर हमला कर दिया जिसके बाद से लगातार 14 दिन भी जंग जारी है. हमले के बाद से ही रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं और तमाम प्रतिबंधों का सामना कर रहा है.


(पीटीआई-भाषा)

डेट्रॉयट (अमेरिका): मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स, कोका-कोला, पेप्सिको एवं जनरल इलेक्ट्रिक जैसे कई वैश्विक ब्रांड ने यह घोषणा की है कि वे यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में रूस में अपने व्यापार को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं. मैकडॉनल्ड्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस केम्पचिंस्की ने कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा, 'हमारे सिद्धांतों के अनुसार, हम यूक्रेन में लोगों को हो रही अनावश्यक पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते.'

शिकागो स्थित बर्गर की दिग्गज कंपनी ने कहा कि, 'कंपनी अस्थायी रूप से रूस में 850 स्टोर बंद करेगी, लेकिन वह अपने 62,000 कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी, जिन्होंने मैकडॉनल्ड्स ब्रांड के लिए अपना खून-पसीना लगाया है.' केम्पचिंस्की ने यह भी कहा कि, 'हमारे जैसे वैश्विक ब्रांड के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है और चीजों पर विचार करना जरूरी है.' वहीं स्टारबक्स ने भी गत शुक्रवार कहा था कि वह अपने 130 रूसी स्टोर से होने वाले लाभ को यूक्रेन में मानवीय राहत प्रयासों के लिए दान कर रहा है. इसके साथ ही मशहूर पेय ब्रांड कोका-कोला ने भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित करने की घोषणा की है. हालांकि कंपनी ने इस संबंध में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई. कोक की साझेदार, स्विट्जरलैंड स्थित कोका-कोला हेलेनिक बॉटलिंग कंपनी के पास रूस में 10 बॉटलिंग प्लांट हैं, जो इसका सबसे बड़ा बाजार है. कोका-कोला हेलेनिक बॉटलिंग कंपनी में कोक की 21 फीसदी हिस्सेदारी है.

वहीं पेप्सिको और जनरल इलेक्ट्रिक ने भी रूस में आंशिक रूप से अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की है. पेप्सिको ने कहा कि वह रूस में अपने पेय पदार्थ की बिक्री बंद करेगा. वह, इसके साथ ही वह वहां हर प्रकार के पूंजी निवेश और प्रचार गतिविधियों को भी निलंबित करेगा. हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह अपने 20,000 रूसी कर्मचारियों और 40,000 रूसी कृषि श्रमिकों का समर्थन जारी रखने के लिए दूध, बेबी फॉर्मूला और बेबी फूड का उत्पादन जारी रखेगी. इधर जनरल इलेक्ट्रिक ने भी एक ट्वीट में बताया कि वह रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से निलंबित कर रहा है. कंपनी ने कहा कि रूस में मौजूदा बिजली सेवाओं के लिए आवश्यक सामान और चिकित्सा उपकरण संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी.

यह भी पढ़ें-रूस के डिप्टी पीएम की चेतावनी, प्रतिबंध लगाया तो क्रूड ऑयल की कीमत होगी 300 डॉलर के पार

गौरतलब है कि इससे पहले, केएफसी और पिज्जा हट की मूल कम्पनी यम ब्रांड्स ने मंगलवार देर रात कहा था कि उसने रूस में कंपनी के स्वामित्व वाले 70 केएफसी रेस्तरां को अस्थायी रूप से बंद करने की योजना बनाई है. साथ ही, वह रूस में सभी 50 पिज्जा हट रेस्तरां को बंद करने के लिए एक फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे हैं. वहीं, बर्गर किंग ने कहा कि वह रूस में अपने 800 स्टोर से होने वाले मुनाफे को राहत प्रयासों के लिए दे रहा है. वहीं प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी अमेजन ने मंगलवार को कहा था कि वह क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क और अमेजन वेब सर्विसेज पर रूस और बेलारूस में नए खाते नहीं बन पाएंगे. गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी में यूक्रेन पर हमला कर दिया जिसके बाद से लगातार 14 दिन भी जंग जारी है. हमले के बाद से ही रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाएं और तमाम प्रतिबंधों का सामना कर रहा है.


(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.